छह गर्भवती महिलाएं मिलीं अस्वस्थ
Maharajganj News - महराजगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान का आयोजन हुआ। डॉ. रोमा गुप्ता की अगुवाई में 63 गर्भवती महिलाएं पहुंची। जांच में छह महिलाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान आयोजित हुआ। डॉ. रोमा गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित दिवस में 63 गर्भवती महिलाएं पहुंची थी। पैथॉलोजी जांच में छह गर्भवती महिलाओं में सात ग्राम से कम हीमोग्लोबिन का स्तर मिला। इतना ही नही ये महिलाएं बीपी और शुगर से पीड़ित हैं। डॉक्टर इन गर्भवती महिलाओं को नियमित संतुलित आहार लेने के साथ ही समय-समय पर सीएचसी आकर आयरन सुक्रोज लेने की सलाह दी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद्रा ने कहा कि सीएचसी में आयरन सुक्रोज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आशा को इन गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर सीएचसी लाकर आयरन सुक्रोज दिलाने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।