खनन करते जेसीबी पकड़ी, सीज की
Mainpuri News - बेवर में अवैध खनन का खेल जारी है। जिला खनन अधिकारी शिवदयाल ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। मोहल्ला काजीटोला में जेसीबी और 7 ट्रैक्टर पकड़े गए। जेसीबी को सीज किया गया और ट्रैक्टर...

बेवर। क्षेत्र में अवैध खनन का खेल लगातार जारी है। शुक्रवार दोपहर जिला खनन अधिकारी शिवदयाल ने थाना पुलिस के साथ अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने कस्बा के मोहल्ला काजीटोला में अवैध खनन कर रही जेसीबी व 7 ट्रैक्टर पकड़ लिए। खनन अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी को सीज कर दिया। टीम को मौके पर 7 ट्रेक्टर मिले, जिन्हें थाना लाकर खड़ा किया गया। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान एआरटीओ शिवम सिंह मौजूद रहे।
जिला खनन अधिकारी की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।