Tragic Death Anganwadi Worker Found Hanging in Dihuli Village आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTragic Death Anganwadi Worker Found Hanging in Dihuli Village

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

Mainpuri News - बरनाहल। थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 28 May 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली में आंगनबाड़ी कार्यकत्री का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने शव लटका देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पंचायतनामा भरने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। कार्यकत्री ने फांसी क्यों लगाई इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। घटना के संबंध में कोई तहरीर भी पुलिस को नहीं दी गई है। ग्राम दिहुली निवासी आंगनबाड़ी कार्यकत्री रजनी पत्नी सुनील कुमार दिवाकर का शव मंगलवार की रात घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

बुधवार की सुबह घटना की जानकारी परिजनों को हुई। मृतका 18 वर्षीय और 16 वर्षीय दो बच्चों की मां थी। उसका पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया तो पुलिस ने शव परिजनों को दे दिया। गमगीन माहौल में मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कार्यकत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।