Bus Carrying Workers Overturns Near Farah Injuring Four हाइवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी, चार घायल, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsBus Carrying Workers Overturns Near Farah Injuring Four

हाइवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी, चार घायल

Mathura News - आगरा में फेब्रिकेशन का काम कर लौट रहे थे घायल -आगरा में फेब्रिकेशन का काम कर लौट रहे थे घायल -बस की चपेट में आकर दो बाइक सवार भी घायल फरह। शुक्रवार श

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 12 April 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
हाइवे पर अनियंत्रित होकर बस पलटी, चार घायल

शुक्रवार शाम को फेब्रिकेशन का काम करने वाले 11 मजदूरों को दिल्ली ले जा रही बस फरह के समीप अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई, जिसमें दो बाइक सवार युवकों सहित चार लोग घायल हो गए। शुक्रवार शाम को आगरा के एक होटल में फेब्रिकेशन काम काम करने के बाद एक टेम्पो ट्रेवल की बस से 11 कर्मचारी दिल्ली के लिये जा रहे थे, तभी फरह क्षेत्र में रोसू गांव के सामने ओवर टेक करते समय बस अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गई। पलटते ही बस में चीख पुकार मच गई। बस की चपेट में आने से दो स्थानीय युवक भी घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीर एकत्रित हो गए और गाड़ी के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से बस की सवारियों में से घायल वहीद पुत्र रहीस और विवेक पुत्र जयपाल सिंह निवासीगण मंगलपुर, कानपुर के अलावा विक्रम पुत्र राजकुमार और शेर सिंह पुत्र ओंकार सिंह निवासी भीमनगर, फरह को सीएचसी में भर्ती कराया गया। विवेक ने बताया कि ओवरटेक करते समय सामने एक ट्रैक्टर आ जाने पर बस चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो बस अनियंत्रित होकर पलट गई और बस पलटते ही चालक भी मौके से भाग गया गया। अपराध निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं, बस की दो चुटैल सवारियों को सीएचसी से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। दो स्थानीय युवक का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।