Ganj Wala Market Faces Crisis Traders Struggle with Poor Facilities and Safety Issues बोले मथुराः गंज वाला बाजार में समस्याएं हैं बेशुमार, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsGanj Wala Market Faces Crisis Traders Struggle with Poor Facilities and Safety Issues

बोले मथुराः गंज वाला बाजार में समस्याएं हैं बेशुमार

Mathura News - बोले मथुरा- शहर के मुख्य भरतपुर गेट चौराहे के पास बने प्रमुख मार्केट में से एक गंज वाला मार्केट वर्तमान में दुर्दशा का शिकार है। इस मार्केट में अव्यवस

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराWed, 9 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
बोले मथुराः गंज वाला बाजार में समस्याएं हैं बेशुमार

शहर के मुख्य भरतपुर गेट चौराहे के पास बने प्रमुख मार्केट में से एक गंज वाला मार्केट वर्तमान में दुर्दशा का शिकार है। इस मार्केट में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। यहां के व्यापारी करीब 15 वर्षों से बिजली, पानी, शौचालय, सुरक्षा संबंधी, पार्किंग आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक एवं स्थानीय नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की अनदेखी के कारण यह मार्केट पिछड़ता जा रहा है। बताते चलें कि भरतपुर गेट चौराहे के पास गंज वाला मार्केट वर्ष 2009 में बनाया गया था। मार्केट को बने तकरीबन 15 साल से अधिक हो गए हैं।

मार्केट में 44 दुकान हैं, जिसमें खान-पान, डेंटल क्लिनिक, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग, जूते, पायल, परचून आदि दुकानें शामिल हैं, लेकिन मार्केट का प्रत्येक व्यापारी किसी न किसी समस्या से परेशान है। मार्केट के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को हिन्दुस्तान के समक्ष रखा और अपनी पीड़ा को बताया। व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में बिजली की गंभीर समस्या है। मार्केट में बिजली के तार दुकानों के आगे झूल रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा मार्केट में झूलते तारों को व्यवस्थित न किए जाने से मार्केट में अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है। मार्केट के व्यापारी भय के माहौल में अपने व्यापार को संचालित कर रहे हैं। नगर निगम की अनदेखी के कारण भी व्यापारी परेशान है। मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

पूरी मार्केट में एक भी डस्टबिन नहीं है, जिसके कारण दुकानों के आगे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। व्यापारियों के मुताबिक नगर निगम के कर्मचारी मार्केट में झांकते तक नहीं है। मार्केट में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। इतनी बड़ी मार्केट होने के बावजूद भी मार्केट में स्ट्रीट लाइट की भी भारी कमी है। रात्रि में मार्केट में अंधेरा छाया रहता है, जिसके कारण असामाजिक तत्व एवं नशेबाज इसका लाभ उठाते हैं और यह उनके लिए अड्डा बनता जा रहा है। मार्केट में एक भी शौचालय नहीं है। व्यापारियों के साथ साथ मार्केट में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनको शौच के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में सुरक्षा संबंधी समस्या मुख्य है। मार्केट ओपन होने एवं एक भी गेट न लगे होने के कारण रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है।

व्यापारियों के मुताबिक यह मार्केट नशेबाजी का अड्डा बनता जा रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा ना ही गस्त की जाती है और ना ही पेट्रोलिंग की जाती है। मार्केट में दिनभर आवारा पशु विचरण करते रहते हैं। जिसके कारण व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत होती है। तो डर भी सताता रहता है कि, कहीं आवारा पशु उनपर हमला न कर दें। सुरक्षा संबंधी समस्या के अलावा मार्केट में फायर सेफ्टी संबंधित समस्या भी व्यापारियों के समक्ष मुख्य बनी हुई है। व्यापारियों ने एक शब्द में कहा कि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना, दुर्घटना, अनहोनी हुई तो मार्केट में उससे निपटने के कोई भी इंतजाम नहीं है।

निगम की अनदेखी का शिकार गंज वाला मार्केट

नगर निगम की अनदेखी के कारण भी व्यापारी बेहद परेशान है। मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। व्यापारियों ने बताया कि पूरी मार्केट में एक भी डस्टबिन नहीं है, जिसके कारण दुकानों के आगे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। व्यापारियों के मुताबिक नगर निगम के कर्मचारी मार्केट में झांकते तक नहीं है। मार्केट में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। इसके अतिरिक्त मार्केट में शौचालय भी नहीं है।

सुरक्षा के नहीं कोई इंतजाम रात में नहीं होती है गश्त

व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में सुरक्षा संबंधी समस्या मुख्य है। मार्केट ओपन होने एवं एक भी गेट न लगे होने के कारण रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है। व्यापारियों के मुताबिक यह मार्केट नशेबाजी का अड्डा बनता जा रहा है, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा न ही गश्त की जाती है और ना ही पेट्रोलिंग की जाती है। मार्केट में एक भी स्ट्रीट लाइट भी नहीं है, जिसके कारण रात्रि में अंधेरा बना रहता है।

मार्केट में अव्यवस्थाएं हावी हैं। समस्याओं से व्यापारी जूझ रहे हैं। व्यापारी को गंज वाला मार्केट में स्थानीय प्रशासन द्वारा एक भी सुविधा नहीं मिल रही है बल्कि अनेक समस्याएं उनके समक्ष हैं।

-जगत अग्रवाल

गंज वाला मार्केट में तारों का जाल व्यापारियों के लिए समस्या बना हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा न हीं अंडरग्राउंड फिटिंग की जा रही है। ना ही तारों को व्यवस्थित किया जा रहा है।

-अनिल पचौरी

मार्केट में पार्किंग की भी काफी दिक्कत है। व्यापारियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले ग्राहकों को भी अपने वाहन को पार्क करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

-गौरव गोयल

पूरे गंज वाला मार्केट में एक भी शौचालय नहीं है। व्यापारियों एवं ग्राहकों को शौच के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला ग्राहकों को होती है।

-रमनलाल

गंज वाला मार्केट में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सभी दुकानों के आगे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। पूरे मार्केट में एक भी डस्टबिन नहीं है। नगर निगम के कर्मचारी भी मार्केट में झांकते तक नहीं है।

-सुनील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।