Opposition Leader Questions Security Lapses in Pahalgam Terror Attack पहलगाम में सरकार फेल, इस्तीफा दें गृहमंत्री : प्रमोद , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsOpposition Leader Questions Security Lapses in Pahalgam Terror Attack

पहलगाम में सरकार फेल, इस्तीफा दें गृहमंत्री : प्रमोद

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले पर सुरक्षा की खामी उठाई। उन्होंने कहा कि 20 मिनट तक आतंकवादी हमला करते रहे, जबकि सुरक्षा के लिए कोई जवान तैनात नहीं था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 26 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में सरकार फेल, इस्तीफा दें गृहमंत्री : प्रमोद

प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकवादी हमले में सुरक्षा की खामी पर सवाल उठाया। कहा कि आतंकवादी 20 मिनट तक खूनी खेल खेलते रहे और सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं था।

शहर के विकास भवन रोड पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर देश पर हुए इस हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकता। हमले पर सवाल उठाते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि वहां कई दिनों से पर्यटकों का हजारों की संख्या में पहुंचना जारी रहा। ऐसे में वहां पर सुरक्षा के नाम पर एक भी सीआरपीएफ का जवान क्यों नहीं तैनात था। उन्होंने कहा कि इन्टेलीजेंस की भयंकर चूक हुई है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी चूक की बात स्वीकार की है। ऐसे में गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। प्रमोद तिवारी ने अप्रैल से प्रभावी बिजली के सरचार्ज में 1.24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को भी प्रदेश की जनता पर बोझ करार दिया। कहा कि सरकार विद्युत आपूर्ति नहीं कर पा रही है और सरचार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ा रही है। आज दुनिया की बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने पर प्राइवेट पेट्रोल कंपनियां लगभग पन्द्रह रुपये प्रति लीटर कमा रही है। इसका लाभ उपभोक्ताओं को न देकर सीधे तौर पर निजी कम्पनियों को दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।