फिरौती को मथुरा से अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी के बेटे का अपहरण
Mathura News - जमुनापार थाना क्षेत्र में अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी के बेटे का अपहरण फिरौती के लिए किया गया। बदमाशों ने परिजनों को 15 लाख रुपये की मांग करते हुए व्हाट्सएप पर संदेश भेजा। पुलिस ने चार टीमें गठित कर...

थाना जमुनापार अंतर्गत यमुना पुल के समीप विगत रात अलीगढ़ के गुड़ व्यापारी के बेटे को फिरौती के उद्देश्य से बदमाश अपहरण कर ले गये। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे कि तभी शनिवार दोपहर बाद व्हाट्सएप पर 15 लाख की फिरौती मांगने का मैसेज आ गया। इससे गुड़ व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गयी। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज खंगाल सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों की तलाश में चार टीमें जुट गयी हैं। शनिवार रात गांव पिथैर (भगत) इगलास, अलीगढ़ निवासी नवाब सिंह ने थाना जमुनापार में तहरीर दी। आरोप लगाया कि वह गुड़ के थोक कारोबारी हैं। उनका गुड़ अलीगढ़ व मथुरा आदि में जाता है। इसकी उधारी भी होती है। शुक्रवार दोपहर उनका बेटा सोनू बाइक से मथुरा के कलेक्टर गंज, कोतवाली क्षेत्र में गुड़ व्यापारियों से उधारी का तकादा करने गया था। वहां से रात करीब साढ़े सात बजे तीन लाख रुपये उधारी के लेकर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसका अपहरण कर ले गये। काफी देर रात तक बेटे के वापस न लौटने पर उसका मोबाइल मिलाया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ मिलने पर चिंता हुई तो उसकी तलाश की गयी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह करीब 9.24 बजे बेटे के मोबाइल से उनके मोबाइल पर मैसेज में बदमाशों ने 15 लाख रुपये फिरौती की मांग की। इसकी जानकारी होते ही पिता नवाब सिंह के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाना जमुनापार पुलिस को शनिवार शाम सूचना दी। गुड़ व्यापारी के बेटे के अपहरण की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस में हड़कंप मच गया।
थाना जमुनापार पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी डा. अरविंद कुमार, सीओ सदर ने घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। इस दौरान पुलिस को गुड़ व्यापारी के बेटे की बाइक यमुना ब्रिज पैंठ क्षेत्र स्थित धोबी घाट के समीप पड़ी मिली। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गयी। अपहरण की सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार ने व्यापारी पुत्र को सकुशल बरामद करने और बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये चार टीमें गठित कर लगाया है। पुलिस टीमें कलेक्टर गंज से यमुना ब्रिज पैंठ व अन्य मार्ग पर लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस व लोकल इंटेलीजेंस की मदद से बदमाशों की तलाश और गुड़ व्यापारी के बेटे की सकुशल बरामदगी में जुट गयी है। बताते चलें कि पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही बदमाशों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दे रही हैं।
फिरौती का मैसेज देख खिसकी पैरों तले जमीं
पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह गुड़ व्यापारी नबाव सिंह के व्हाट्सएप पर उनके अपहृत बेटे सोनू के व्हाट्सएप से मैसेज आया। इसमें लिखा कि बेटे को सकुशल चाहते हो तो तीन दिन के अंदर 15 लाख रुपये दे देना। किसी को बताने की होशियारी मत करना। इसके बाद पिता के पैरों तले जमीन खिसक गयी। पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल सर्विलांस की मदद से तलाश रही है।
संदिग्ध मान रही पुलिस, शीघ्र हो सकता है खुलासा
पुलिस अब तक की जांच के आधार पर प्रथमदृष्टया घटना को संदिग्ध मान रही है। हालांकि अपहरण की सूचना के बाद से ही पुलिस टीमें मामले की जांच कर गुड़ व्यापारी के बेटे की सकुशल बरामदगी में जुट गयी। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरु करते हुए परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी जा रही है। इस दौरान जांच में पाया कि गुड़ व्यापारी का बड़ा मथुरा बेटा तकादा करने आता था। वह भी आते थे। संभवत: उनका बेटा सोनू शुक्रवार को ही मथुरा तकादा करने आया था। वापसी में उसका अपहरण हो गया। उसके ही मोबाइल के व्हाट्सएप से फिरौती का मैसेज आया। इतना ही नहीं बाइक में जरा सा भी खरोंच नहीं थी। इस दौरान करीब आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की गयी। इसके चलते पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। उसके आधार पर पुलिस तलाश रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।
गुड़ व्यापारी के बेटे के अपहरण की सूचना के बाद से ही पुलिस की चार टीमें खुलासे के लिये लगा दी गयी हैं। प्रथमदृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। अभी तक मिले अहम क्लू के आधार पर पुलिस टीमें व्यापारी के बेटे की तलाश में जुटी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा
-श्लोक कुमार, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।