Three-Day Workshop on Basic Course in Medical Education Concludes at KD Medical College योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा समय की मांग, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsThree-Day Workshop on Basic Course in Medical Education Concludes at KD Medical College

योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा समय की मांग

Mathura News - मथुरा में केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम पर तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आयोजित इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSun, 13 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा समय की मांग

मथुरा। केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर की चिकित्सा शिक्षा इकाई और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एज्यूकेशन (चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम) पर तीन दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन किया गया। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के दिशा-निर्देशों तथा डॉ. दिनेश कुमार निदेशक मेडिकल एज्यूकेशन यूनिट मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की देखरेख में आयोजित बेसिक कोर्स इन मेडिकल एज्यूकेशन (चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम) कार्यशाला में 30 संकाय सदस्यों को योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा से परिचित कराने के साथ ही उन्हें शिक्षण-अधिगम विधियों में सुधार करने तथा मूल्यांकन तकनीकों को बढ़ाने की जानकारी दी गई। कार्यशाला के पहले दिन जहां प्रतिभागियों ने सीखने की प्रक्रिया, सीखने के डोमेन और सीखने के सिद्धांतों का पता लगाया, वहीं योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा (सीबीएमई) के ढांचे के भीतर लक्ष्यों, भूमिकाओं और दक्षताओं पर विशेषज्ञों से अनुभव हासिल किया। दूसरे दिन प्रतिभागियों ने मूल्यांकन के सिद्धांतों को समझा। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को आंतरिक मूल्यांकन और रचनात्मक मूल्यांकन पर विशेष जानकारी दी। कार्यशाला के समापन अवसर पर पर्यवेक्षक डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा समय की मांग है।

आरके एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल तथा केडी मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के इस शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे चिकित्सकों को मिला तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान मरीजों और विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा। डीन और प्राचार्य डॉ. आरके अशोका ने कहा कि इससे संकाय सदस्यों को मेडिकल शिक्षा तथा चिकित्सा में हो रहे बदलावों की जो महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई, इससे उनके कार्य और गुणवत्ता में अवश्य सुधार होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।