पोखरी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत
Mau News - मऊ के बड़ी कम्हरिया में एक वर्षीय बालक कार्तिक चौहान की पोखरी में डूबने से दुखद मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका अध्यक्ष ने...

मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कम्हरिया में रविवार को खेलते समय पोखरी में डूबने से एक वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। मासूम बालक की मौत से कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। उधर नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाए। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कम्हरिया निवासी किशुन चौहान मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिजनों का भरण-पोषण करता था। नित्य की भांति उसका पांच वर्षीय इकलौता पुत्र कार्तिक चौहान पोखरी के पास खेल रहा था। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से मासूम बालक पोखरी में डूब गया। बच्चे के पोखरी में बच्चे के डूबने की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस टीम और स्थानीय लोग काफी संख्या में एकत्र हो गए। पुलिस बालक के शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। बालक की मौत से परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है। उधर नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उधर बालक की मौत से पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।