मेरठ हत्याकांड: साहिल पर बंदियों ने किया हमला, जेल के अंदर पीटा, मुस्कान की बढ़ाई गई सुरक्षा
- मेरठ जिला कारागार के अंदर सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल पर हमला किया गया है। बंदियों ने मुलाहिजा बैरक में आरोपी साहिल को पीटा और बाल खींचे। इस दौरान बंदीरक्षकों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया।

मेरठ जिला कारागार के अंदर सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल पर हमला किया गया है। बंदियों ने मुलाहिजा बैरक में आरोपी साहिल को पीटा और बाल खींचे। इस दौरान बंदीरक्षकों ने किसी तरह से बीच बचाव कराया। इस दौरान साहिल को चोट भी आई है और उसे जेल के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। दूसरी ओर, घटना के बाद मुस्कान की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल दोनों को निगरानी में रखा गया है।
सौरभ हत्याकांड में मेरठ पुलिस ने सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया था। दोनों को 19 मार्च को जेल भेजा गया था। जेल जाने के बाद साहिल को मुलाहिजा बैरक 18 में रखा गया था। इस दौरान साहिल पर मौका देखकर कुछ बंदियों ने हमला कर दिया। बंदियों ने साहिल से मारपीट की और बाल खींचे। सूचना पर जेल में हड़कंप मच गया। इसके बाद बंदीरक्षकों ने किसी तरह से मामला संभाला। साहिल को किसी से बचाया गया। दूसरी ओर, हमला करने वाले बंदियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। साहिल को जेल के अस्पताल में डॉक्टर के पास उपचार के लिए भेजा गया है। हालांकि पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया। घटना के बाद मुस्कान और साहिल दोनों की निगरानी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा के लिए बंदीरक्षकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।
साहिल और मुस्कान की अर्जी भेजी गई कोर्ट
सौरभ हत्याकांड में साहिल और मुस्कान दोनों ने ही जेल प्रशासन ने अधिवक्ता मांगा है। इसके लिए लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। जेल प्रशासन की ओर से दोनों के प्रार्थना पत्र को कोर्ट भेज दिया गया है। जेल में दोनों को निगरानी में रखा गया है। इसके अलावा सौरभ के परिजनों ने पुलिस अफसरों से पीहू की कस्टडी दिलाने की मांग की है। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू कराई जाएगी। मुस्कान और साहिल ने जेल अधिकारियों से कानूनी मदद मांगी थी। केस को लेकर वकील दिलाने की मांग की गई थी।
पहले मुस्कान ने जेल अधीक्षक को इसके लिए अर्जी दी थी। अब साहिल ने भी अर्जी दी है। जेल प्रशासन ने दोनों के प्रार्थना पत्र को कोर्ट भेज दिया है। दोनों को कोर्ट में पैरवी के लिए वकील मुहैया कराया जाएगा। साथ ही जेल में दोनों को निगरानी में रखा है। रात में भी दोनों पर नजर रखी जा रही है। दूसरी ओर पीहू की कस्टडी के लिए सौरभ के परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की है। पीहू को दादा-दादी ने अपने सुपुर्द करने की मांग की है। इसे लेकर पुलिस ने कोर्ट और बाल समिति से मदद लेने का सुझाव दिया है। मेरठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताय, मुस्कान और साहिल दोनों ने ही वकील मांगा है। दोनों के प्रार्थना पत्र को कोर्ट भेज दिया गया है। साहिल और मुस्कान की लगातार निगरानी भी की जा रही है।