meerut muskan rastogi case latest updates sahil shukla merchant navy saurabh rajput हीरोइन बनने घर से भाग गई थी मुस्कान रस्तोगी, गांजे की भी थी लत; मेरठ कांड में खुले राज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meerut muskan rastogi case latest updates sahil shukla merchant navy saurabh rajput

हीरोइन बनने घर से भाग गई थी मुस्कान रस्तोगी, गांजे की भी थी लत; मेरठ कांड में खुले राज

  • Muskan Rastogi: खबरें हैं कि मुस्कान रस्तोगी ने पति सौरभ राजपूत के भोजन में नशे की दवा मिला दी थी। इसके बाद जब वह बेहोश हो गया, तब साहिल शुक्ला के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
हीरोइन बनने घर से भाग गई थी मुस्कान रस्तोगी, गांजे की भी थी लत; मेरठ कांड में खुले राज

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में अलग-अलग पहलुओं पर जांच जारी है। इस बीच सौरभ के भाई ने जानकारी दी है कि मुस्कान रस्तोगी फिल्म स्टार बनना चाहती थी। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हत्या की एक वजह ड्रग्स भी सामने आ रही है। हाल ही में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी ने बेटी को ड्रग्स की लत होने की बात कही थी। इस मामले में मुस्कान के अलावा उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से भी पूछताछ चल रही है। सौरभ की लाश सीमेंट से भरे ड्रम में टुकड़ों में पाई गई थी।

घर से भी भाग चुकी थी

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ के भाई का दावा है कि मुस्कान का सपना फिल्म स्टार बनने का था। उन्होंने बताया है कि स्टार बनने की इच्छा के चलते वह पहले भी घर से भाग चुकी है और नौबत तलाक तक आ चुकी थी। साथ ही इसके चलते घरेलू विवाद भी हुआ करते थे। खास बात है कि मुस्कान और सौरभ की 6 साल की एक बेटी भी है।

मुस्कान को थी गांजे की लत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि मुस्कान को भी गांजे की लत थी, जो साहिल के चलते लगी थी। साहिल हर रोज नशा करता था और कथित तौर पर उसकी इस आदत ने मुस्कान को भी नशे की लत में डाल दिया। कहा जा रहा है कि मुस्कान इसके चलते रिश्ते में फंसती चली गई और उसके लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

खबरें हैं कि मुस्कान ने पति के भोजन में नशे की दवा मिला दी थी। इसके बाद जब वह बेहोश हो गया, तब साहिल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

हत्या का ड्रग्स एंगल

इंडिया टुडे से बातचीत में मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी बताते हैं कि बेटी ने उन्हें बताया था कि सौरभ उसे ड्रग्स नहीं लेने देता है और इसी के चलते उसने हत्या कर दी। उन्होंने कहा, 'उसने मझे बताया था कि वह ड्रग्स के बगैर नहीं रह सकती है।' उन्होंने बेटी के लिए सजा ए मौत की मांग की है। साथ ही कहा है कि उसे जीवित रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।

क्या है हत्या की वजह

फिलहाल, जांच जारी है और हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस अवैध संबंध, आर्थिक मकसद, ड्रग्स, तंत्र-मंत्र और फिल्म स्टार बनने की इच्छा जैसे तमाम एंगल की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अंधविश्वास है साहिल

पीटीआई भाषा के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। शव बरामद किया गया और मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी।