अगर बेटी ने बताया होता तो जेल में नहीं होती...मुस्कान की मां की बच्चों से की भावुक अपील
सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान की मां कविता ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी के बाद एक भावुक अपील की है। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते कि है कि वह अपने माता-पिता से कुछ मत छिपाएं। उनकी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है। वह लगातार उससे पूछती रहीं कि समस्या क्या है लेकिन वह कुछ नहीं बताती थी।

मेरठ सौरभ राजपूत मर्डर केस में आरोपी मुस्कान की मां कविता ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी के बाद एक भावनात्मक बयान दिया है। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा, "कभी भी अपने माता-पिता से कुछ मत छुपाओ। मेरी बेटी ने बहुत बड़ी गलती की है। मैं लगातार उससे पूछती रही कि समस्या क्या है, लेकिन वह कुछ नहीं बताती थी।"
कविता ने बताया कि मुस्कान पिछले दो सालों में 10 किलो वजन घटा चुकी थी। उसकी हालत लगातार खराब हो रही थी, लेकिन उसने कभी खुलकर बात नहीं की। "मैं उससे बार-बार पूछती थी कि क्या दिक्कत है, लेकिन वह चुप रहती थी।" कविता का कहना है कि उन्हें अब भी समझ नहीं आ रहा कि मुस्कान को किसी ने ब्रेनवॉश किया था या वह किसी गलत संगत में पड़ गई थी। उन्होंने कहा, "हमें नहीं पता कि उसने ड्रग्स लिए या किसी के बहकावे में आ गई। लेकिन अगर उसने हमसे कुछ शेयर किया होता तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।"
मुस्कान की मां ने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि माता-पिता ही उनके सबसे बड़े शुभचिंतक होते हैं। कविता ने कहा, "बच्चों, कोई भी समस्या हो, उसे छुपाओ मत। माता-पिता हमेशा तुम्हारा भला ही सोचते हैं,"
सौरभ के परिजनों का आरोप- मुस्कान के मां-बाप पुलिस को कर रहे गुमराह
मेरठ में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं, सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्कान के माता-पिता का यह कहना कि उन्हें घटना के बारे में पहले से पता नहीं था, पूरी तरह गलत है।
सौरभ की मां रेणु देवी ने बताया कि मुस्कान के माता-पिता पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। हकीकत यही है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में पहले से पता था। कानूनी कार्रवाई से खुद को बचाने के लिए ही वे पुलिस थाने गए थे। यही नहीं रेणू देवी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि सौरभ की छह साल की बेटी को उसकी मौत के बारे में पता था।