आम आदमी पार्टी ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाए बैनर
Meerut News - मोदीपुरम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारत सरकार से पीओके को भारत में मिलाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने फुट ओवरब्रिज और हाईवे पर बैनर लगाए। जिलाध्यक्ष अंकुश...

मोदीपुरम। कंकरखेड़ा स्थित नेशनल हाईवे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से पीओके को भारत में मिलाने की मांग की। फुट ओवरब्रिज और हाईवे पर पाकिस्तान विरोधी बैनर लगाए। आप जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता शनिवार सुबह कंकरखेड़ा स्थित नेशनल हाईवे पर पहुंचे और फुट ओवरब्रिज और फ्लाईओवर पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने फ्लाईओवर के ऊपर बैनर लटकाया। कार्यकर्ता कैलाशी हास्पिटल के सामने फुट ओवरब्रिज पर चढ़ गए। अंकुश चौधरी ने कहा पीओके को भारत में शामिल करने का मौका था।
सभी विपक्षी पार्टियों का सरकार को समर्थन था और सभी देशवासी सरकार के साथ थे, ऐसे में युद्ध विराम करना उचित नहीं था। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरि, जीएस राजवंशी, रियाजुद्दीन, फुरकान त्यागी, मनोज शर्मा, गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।