CCSU Granted IPR Chair for Intellectual Property Rights Awareness and Innovation सीसीएसयू को मिली प्रदेश की पहली आईपीआर चेयर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCCSU Granted IPR Chair for Intellectual Property Rights Awareness and Innovation

सीसीएसयू को मिली प्रदेश की पहली आईपीआर चेयर

Meerut News - मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आईपीआर (बौद्धिक संपदा अधिकार) चेयर दी गई है। यह चेयर छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों के लिए बौद्धिक संपदा के प्रति जागरूकता बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 16 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
सीसीएसयू को मिली प्रदेश की पहली आईपीआर चेयर

मेरठ। नवाचार, शोध, नए विचार और रचनात्मकता को सुरक्षा कवच देने के लिए चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय को भविष्य में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी मिल गई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में पहली आईपीआर (इंटेलेक्च्युअल प्रॉपर्टी राइट) यानी बौद्धिक संपदा अधिकार चेयर सीसीएसयू को दी है। फिलहाल यह चेयर राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और बीएचयू में है। यह चेयर मेरठ सहित मंडल के सभी छह जिलों के शिक्षक, छात्र और आम लोगों के लिए काम करेगी। चेयर का काम मुख्य रूप से बौद्धिक संपदा अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना होगा। देशभर में 20 उच्च शिक्षा संस्थानों में आईपीआर चेयर स्थापित हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रति-कुलपति प्रो.मृदुल गुप्ता एवं शोध निदेशक प्रो.वीरपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त उपलब्धि की घोषणा की। प्रो.वीरपाल सिंह के अनुसार सीसीएसयू को मंत्रालय ने उक्त चेयर स्प्रीहा (स्कीम फॉर पेडागॉगी एंड रिसर्च इन आईपीआर्स फॉर हॉलिस्टिक अवेयरनेस) योजना में दी है। आईपीआर चेयर में पांच वर्ष के लिए पूर्णकालिक प्रोफेसर की नियुक्ति होगी। प्रोफेसर का कार्यकाल दो वर्ष और बढ़ाया जा सकेगा। चेयर में 50 हजार रुपये प्रतिमाह पर दो रिसर्च असिस्टेंट भी नियुक्त होंगे। छात्रों को इस चेयर में पीएचडी फेलोशिप भी दी जाएगी। चेयर का उक्त अवधि का संपूर्ण खर्च मंत्रालय वहन करेगा।

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि इस चेयर का लाभ छात्रों को मिलेगा और विद्यार्थियों को बौद्धिक अधिकारों की समझ विकसित कर सकेंगे। प्रो. शुक्ला के अनुसार यह चेयर सेमिनार-वर्कशॉप के जरिए छात्रों तक पहुंचेंगे। आईपीआर चेयर सीसीएसयू को वैश्विक नवाचार और अनुसंधान के मानकों के निकट ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रो.मृदुल गुप्ता ने कहा आईपीआर चेयर से विश्वविद्यालय में पेटेंट एवं रिसर्च के आंकड़ों में बढ़ोतरी होगी। सीसीएसयू के बीते 14 वर्षों में 96 पेटेंट एवं रिसर्च पंजीकृत हो चुके हैं। मीडिया सेल प्रभारी प्रो.मुकेश शर्मा और इं. प्रवीण पंवार सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।