Chairman of Ved International School Threatened with Murder Over Land Dispute जमीनी विवाद को लेकर वेद इंटरनेशनल स्कूल की तोड़ी दीवार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsChairman of Ved International School Threatened with Murder Over Land Dispute

जमीनी विवाद को लेकर वेद इंटरनेशनल स्कूल की तोड़ी दीवार

Meerut News - दौराला में वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजित कुमार को उनके भाई और भतीजे ने जमीनी विवाद को लेकर हत्या और स्कूल बंद कराने की धमकी दी। स्कूल स्टाफ के विरोध पर दोनों ने गाली गलौज की और बाउंड्री तोड़ी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 18 May 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद को लेकर वेद इंटरनेशनल स्कूल की तोड़ी दीवार

दौराला। भराला- सिवाया मार्ग स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजित कुमार को जमीनी विवाद को लेकर भाई और भतीजे ने हत्या और स्कूल बंद कराने की धमकी दी। स्कूल चेयरमैन ने थाने पहुंचकर बड़े भाई और भतीजे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में लिए भतीजे का शांतिभंग की धाराओ में चालान कर दिया,जबकि आरोपी बड़ा भाई पुलिस पकड़ से दूर है। भराला गांव निवासी अजित कुमार ने बताया कि उनका भराला-सिवाया मार्ग पर वेद इंटरनेशनल स्कूल है। वह अपने परिवार के साथ पल्लवपुरम स्थित अंसल कोर्टयार्ड कालोनी में रहते हैं।

16 मई की सुबह 11 बजे उनका भराला गांव निवासी भतीजा अनुज विहान, अपने पिता योगेंद्र कुमार के साथ ट्रैक्टर लेकर उनके स्कूल के बाहर पहुंचा। स्कूल के स्टाफ और अन्य कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूल की बाउंड्री तोड़ दी। स्कूल स्टाफ ने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज की गई। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे,जहां स्कूल गेट पर उनका बड़ा भाई योगेंद्र पहले से ही दोनाली बंदूक लिए खड़ा था। दीवार तोड़ने को पूछने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। उनके भाई और भतीजे ने गाली गलौज करते हुए हत्या करने की धमकी दी। स्टाफ और अन्य लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान स्कूल स्टाफ सचिन शर्मा, अखिलेश मिश्र और अजीत कुमार की पत्नी बेबी विहान ने मामले को किसी तरह संभाला। इस दौरान अनुज को दीवार गिराने से रोकने पर उसने ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। स्कूल चेयरमैन ने भाई योगेंद्र कुमार और भतीजा अनुज विहान के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर दौराला सुमन कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी अनुज विहान का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया। जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।