Fire in Shed Leads to Loss of Livestock and Household Goods in Rehar बिजनौर: मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, दो पशुओं की मौत, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsFire in Shed Leads to Loss of Livestock and Household Goods in Rehar

बिजनौर: मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, दो पशुओं की मौत

Meerut News - रेहड़ में एक झोपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान, नकदी और दो पशुओं की मौत हो गई। दुष्यंत कुमार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। आग लगने का कारण अज्ञात है और नुकसान लगभग एक-डेढ़ लाख का आंका गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 19 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: मजदूर की झोपड़ी में लगी आग, दो पशुओं की मौत

रेहड़। अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से वहां रखा घरेलू सामान, नकदी सहित अन्य सामान जल गया। आग की चपेट में आने से वहां बंधे दो पशुओं की भी मौत हो गई। पीड़ित ने प्रशासन ने मुआवजे की मांग की है। कस्बा रेहड़ निवासी दुष्यंत कुमार पुत्र जगदीश सिंह अपने परिवार सहित गांव अलीगंज निवासी सरदार नरवैल सिंह के खेत में झोपड़ी डालकर खेतीबाड़ी करता है। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार रात किसी समय उसकी झोपड़ी में आग लग गई। हादसे के वक्त दुष्यंत परिवार सहित नजदीक ही दूसरी झोपड़ी में सोया था। दुष्यंत कुमार का कहना है कि जब वह टॉयलेट के लिए उठा तो उसे झोपड़ी में आग लगने का पता चला। दुष्यंत ने परिवार सहित आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पीड़ित दुष्यंत ने बताया कि आग से एक बकरी, एक बछड़ा, पांच-छह हजार की नकदी, घरेलू सामान, राशन आदि जलकर नष्ट हो गया। उसे लगभग एक-डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने राजस्व विभाग से मुआवजे की मांग की है। हल्का लेखपाल प्रमोद चौहान का कहना है कि नुकसान के आकलन का रिपोर्ट विभाग को भेजकर पीड़ित किसान को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।