एसडी रेड, विजन विद्यापीठ ने जीते मैच
Meerut News - मेरठ। सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही हॉकी लीग प्रतियोगिता में

सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर के मैदान पर चल रही हॉकी लीग प्रतियोगिता में मंगलवार दो मुक़ाबले खेले गए। दिन के पहले 14 वर्ष आयु वर्ग के मैच में एसडी रेड टीम ने क्लासिक इलेवन टीम को 3-1 से पराजित किया। एसडी रेड टीम की ओर से वंश गिरी, राघव व यश कुमार ने एक-एक गोल दागे, जबकि क्लासिक इलेवन टीम की ओर से एकमात्र गोल वंश सिंघल ने किया। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग में विजन विद्यापीठ टीम ने डीएन कॉलेज टीम को 1-0 पराजित किया। विजन विद्यापीठ टीम की ओर से मैच के 17वें मिनट में लक्की शर्मा ने गोल किया।
मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंध समिति के प्रबंधक राजेंद्र सिंघल, वशिष्ठ अतिथि फुटबॉल नेशनल प्लेयर राजेश शेट्टी, प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना, उप प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग, हॉकी कोच जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।