Meerut College Principal Change High Court Orders Maintain Status Quo for Prof Manoj Rawat मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर यथास्थिति के आदेश, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMeerut College Principal Change High Court Orders Maintain Status Quo for Prof Manoj Rawat

मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर यथास्थिति के आदेश

Meerut News - मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने प्रो. मनोज रावत की रिट पर एकल पीठ के फैसले की स्थिति को बरकरार रखने का आदेश दिया है। प्रो. रावत ने मेरठ कॉलेज में ज्वाइन किया था और प्राचार्य के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 12 March 2025 05:18 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर यथास्थिति के आदेश

मेरठ। मेरठ कॉलेज में प्राचार्य पद पर हाईकोर्ट की डबल बेंच के फैसले के बाद फिर से बदलाव होने जा रहा है। डबल बेंच ने प्रो. मनोज रावत की रिट पर आदेश देते हुए एकल पीठ के फैसले के वक्त की स्थिति बरकरार रखने के आदेश दिए हैं। मनोज रावत ने डबल बेंच में कहा कि वे मेरठ कॉलेज में ज्वाइन कर चुके थे और बतौर प्राचार्य काम कर रहे थे। डबल बेंच के एकल पीठ के वक्त की स्थिति को बरकरार रखने के आदेशों से प्रो.मनोज रावत प्राचार्य की कुर्सी पर बने रह सकते हैं। हालांकि यह रिट पर अंतिम फैसले पर निर्भर करेगा। जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और डोनाडी रमेश की बेंच ने उक्त आदेश दिए हैं। दोनों पक्षों की अधिवक्ताओं ने तथ्य प्रस्तुत किए। एकल पीठ ने प्रो.युद्धवीर सिंह द्वारा 15 जनवरी 2024 को निदेशक द्वारा जारी मेरठ कॉलेज के नियुक्ति पत्र पर दर्ज आपत्ति को कायम रखते हुए इसे निरस्त कर दिया था। डबल बेंच ने प्रो.रावत के अधिवक्ता ने कहा कि निदेशक ने बजरंग डिग्री कॉलेज बलिया में नियुक्त किया था, लेकिन कॉलेज ने नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया। ऐसे में वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके। इस स्थिति में मेरठ कॉलेज में उनके समायोजन के आदेशों में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

प्रो.युद्धवीर के अधिवक्ता ने कहा प्रो.रावत ने बजरंग डिग्री कॉलेज में अपनी नियुक्ति की पेशकश नहीं की थी बल्कि बेहतर कॉलेज में नियुक्ति पाने के लिए उन्होंने इंतजार किया और बाद में खुद को मेरठ कॉलेज में समायोजित करा लिया। डबल बेंच ने उच्च शिक्षा निदेशक के अधिवक्ता को बजरंग डिग्री कॉलेज बलिया से जानकारी प्राप्त करते हुए यह स्पष्ट करने के आदेश दिए कि क्या प्रो.रावत द्वारा बजरंग डिग्री कॉलेज बलिया में ज्वाइन करने में चूक हुई या प्रबंध समिति ने नियुक्ति देने से इंकार कर दिया था। बेंच ने दो हफ्ते में यह स्थिति स्पष्ट करने के आदेश दिए। पूरे मामले में अब 25 मार्च को सुनवाई होगी।

कहना इनका...

हाईकोर्ट के जो भी आदेश होंगे उनका पालन किया जाएगा। 17 मार्च को प्रबंध समिति की बैठक प्रस्तावित है। उसमें फैसला रखा जाएगा। कॉलेज में प्राचार्य चाहे जो रहे, कोई काम नहीं रुकेगा और यह निरंतर प्रगति करता रहेगा -विवेक गर्ग, सचिव, प्रबंध समिति

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।