मेगा शिविर में पहुंचे ऊर्जा राज्यमंत्री, उपभोक्ताओं से की बात
Meerut News - शुक्रवार को पश्चिमांचल के 14 जिलों में मेगा शिविर आयोजित किए गए। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उपभोक्ता शिकायतों का समाधान किया। 1761 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1522 का मौके पर निस्तारण...

शुक्रवार को दूसरे दिन ऊर्जा भवन समेत पश्चिमांचल के 14 जिलों में मेगा शिविर आयोजित हुए। ऊर्जा भवन में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उपभोक्ता शिकायत समाधान शिविर में पहुंचकर सुनवाई को देखा। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने समस्याओं को दर्ज करने और निस्तारण की जानकारी दी। ऊर्जा राज्यमंत्री ने उपभोक्ताओं से बात की और अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। 14 जिलों में लगे शिविर में 1761 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नए संयोजन से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें से 1522 आवेदनों का मौके पर निस्तारण किया गया। 5418 उपभोक्ताओं द्वारा 221.80 लाख के बिलों का भुगतान शिविर में किया गया।
एमडी ईशा दुहन ने बताया पश्चिमांचल के 14 जनपदों के मेगा शिविरों में बिल संशोधन संबंधी 961, विद्युत चोरी निर्धारण से संबंधित 34, मीटर बदलने संबंधी 388, नए कनेक्शन के लिए 378 एवं 218 आवेदन अन्य प्रकरणों से संबंधित प्राप्त हुए। कुल 1761 आवेदन बिल संशोधन, निर्धारण, मीटर बदलने, नए संयोजन से संबंधित प्राप्त हुए। लगभग 1522 का मौके पर निरस्तारण कर दिया गया। 855 संयोजनों का लगभग 1073 किलोवाट लोड बढ़ा दिया गया। 5418 उपभोक्ताओं द्वारा लगभग 221.80 लाख की राशि के बिलों का भुगतान किया गया। निदेशक वाणिज्य संजय जैन, निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया, मुख्य अभियंता सुनील अग्रवाल, मुख्य अभियंता द्वितीय मेरठ यदुनाथ यथार्थ, अधीक्षण अभियंता अनुराग भल्ला, अधिशासी अभियंता सोनू रस्तोगी, अधीक्षण अभियंता प्रशांत कुमार, अधिशासी अभियंता विपिन कुमार रहे। मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ एवं अधीक्षण अभियंता शहर प्रशांत कुमार ने बताया 170 त्रुटिपूर्ण बिलों को ठीक किया। बिजली चोरी के नौ मामले में राजस्व निर्धारण को पुनरीक्षित किया गया। नौ खराब मीटर बदले गए। 37 नए कनेक्शन दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।