Police Crackdown on BJP Leader Ankit Motla Amid Gangster Charges भाजपा नेता अंकित मोतला की खुली हिस्ट्रीशीट, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsPolice Crackdown on BJP Leader Ankit Motla Amid Gangster Charges

भाजपा नेता अंकित मोतला की खुली हिस्ट्रीशीट

Meerut News - दौराला पुलिस ने भाजपा नेता अंकित मोतला पर कार्रवाई की है। होटल राजरानी में जुआघर चलाने के मामले में 34 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अंकित मोतला कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। पुलिस ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 10 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता अंकित मोतला की खुली हिस्ट्रीशीट

दौराला पुलिस पर कार्रवाई और सीओ दौराला का स्पष्टीकरण तलब किए जाने के बाद भाजपा नेता अंकित मोतला पर पुलिस सख्त हो गई है। अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट पुलिस ने खोल दी है और उसकी घेराबंदी की जा रही है। इस मुकदमे में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने और आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया है। दौराला थानाक्षेत्र की दादरी चौकी अंतर्गत होटल राजरानी में 9 अप्रैल को एसएसपी मेरठ के निर्देश पर पुलिस टीम ने दबिश दी थी। होटल में कई महीने से जुआघर चलाया जा रहा था, जिसकी शिकायत डीआईजी और एसएसपी मेरठ से की गई थी।

पुलिस ने मौके पर 31 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 17 लाख रुपया मौके से जब्त किए थे। होटल संचालक अंकित मोतला समेत 34 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि अंकित मोतला पुलिस के हाथ नहीं आया और बाद में उसने कोर्ट में सरेंडर कर जमानत ले ली थी। चौकी के निकट इतने बड़े स्तर पर जुआ चल रहा था लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं थी। इसको लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर और चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। गुरुवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का स्पष्टीकरण तलब कर लिया। उन्होंने कहा कि होटल संचालक अंकित मोतला के विरूद्ध पूर्व में थाना लालकुर्ती पर तीन, सिविल लाईन पर एक और थाना टीपीनगर पर दो मुकदमे दर्ज हैं। इसके बावजूद थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीट की कार्रवाई क्यों नहीं की। पुलिस अफसरों की डीआईजी ने घेराबंदी की तो अंकित मोतला के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की गई है। वहीं, आरोपी के खिलाफ मुकदमे की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को भी जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया जा सके। ऐसे में अंकित की घेराबंदी तेज कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।