गोरखपुर से गोंडा के बीच रेलवे ट्रैक का मेगा ब्लॉक, 22 ट्रेनें रद्द; 15 के रूट बदले
- गोरखपुर गोंडा के बीच मेगा ब्लॉक के चलते मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया गया है। जबकि 22 ट्रेनें निरस्त की गई हैं और 15 का रूट बदला गया है। जो ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से चलती है वह दो दिन के लिए दो नंबर से चलाई जाएगी।

Railway Track Mega Block: गोरखपुर गोंडा के बीच मेगा ब्लॉक के चलते मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया गया है। जबकि 22 ट्रेनें निरस्त की गई हैं और 15 का रूट बदला गया है। वैशाली समेत जो ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से चलती है वह दो दिन के लिए दो नंबर से चलाई जाएगी। इसके अलावा शाम के वक्त अगर भीड़ बढ़ी तो प्लेटफार्म नंबर दो की ट्रेनों को उस वक्त खाली किसी प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
सहरसा से नई दिल्ली जाने वाली वैशाली और बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 3 व 4 सितंबर को प्लेटफार्म नंबर दो से जाएगी। जबकि न्यू जलपाई गुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो या उपलब्धता के आधार पर प्लेटफार्म नंबर तीन से चलाने की योजना है। अन्य प्लेटफार्म पर कोई बदलाव अभी प्रस्तावित नहीं है, लेकिन शाम को अगर ट्रेनों की भीड़ होती है तो कुछ गाड़ियों के प्लेटफार्म बदले भी जा सकते हैं।
संचलन में होगी सहूलियत
रूट ब्लॉक सिस्टम लागू होने पर दो स्टेशनों के बीच एक से अधिक ट्रेनों का संचालन आगे-पीछे हो सकेगा। जबकि, अभी दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही ट्रेन का संचालन होता है। इस सिस्टम के लागू होने पर ट्रेनों को लाइन क्लीयर के अभाव में रुकना नहीं पड़ेगा। इससे औसत गति में सुधार आएगा, जिसका असर ट्रेनों के स्टेशन पर पहुंचने वाले समय पर भी पड़ेगा।
प्लेटफार्म नंबर आठ पर पहले आई गोरखधाम एक्सप्रेस
मंगलवार से होने वाले रूट ब्लॉक से पहले गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर चल रहा 50 दिन का ब्लॉक समाप्त हो गया। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे गोरखधाम ट्रेन इस प्लेटफार्म पर आकर रुकी। इसके बाद कई और ट्रेनों को भी यहीं से चलाया गया। मंगलवार से मुंबई और पुणे वाली ट्रेनें यहां से चलेंगी।
रेलवे स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफार्म पर बीते 15 जुलाई को वाशेबल एप्रन के लिए 50 दिन का ब्लॉक लिया गया था। यह ब्लॉक 2 सितंबर को समाप्त हुआ। इससे पहले ही एक सितंबर को काम खत्म कर इस पर इंजन ट्रायल भी हो गया। सोमवार को सुबह करीब 955 बजे बठिंडा से आई गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन को इस प्लेटफार्म पर रोका गया।