Cleanliness Campaign in Moradabad NSS Students Lead Environmental Awareness Drive डियर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को दिया संदेश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCleanliness Campaign in Moradabad NSS Students Lead Environmental Awareness Drive

डियर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को दिया संदेश

Moradabad News - मुरादाबाद के डियर पार्क में परिवर्तन दी चेंज संस्था और वन विभाग ने एनएसएस छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। छात्रों ने 500 किलोग्राम से अधिक कचरा उठाया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
डियर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर समाज को दिया संदेश

मुरादाबाद। परिवर्तन दी चेंज संस्था व वन विभाग मुरादाबाद ने शनिवार को मुरादाबाद के डियर पार्क में हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज के एनएसएस के छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना था। इस दौरान छात्रों ने पार्क की सफाई की और कभी न गलने वाला 500 किलोग्राम से ज्यादा कचरा उठाकर निश्चित जगह पर पहुंचाया। वहीं डीएफओ सूरज व प्रोफेसर अनामिका त्रिपाठी ने स्कूली छात्रों को डियर पार्क में लगी अनेकों प्रजाति के पेड़ के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता सूरज, विशिष्ट वक्ता अनामिका त्रिपाठी, संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार, मुशाहिद हुसैन ने स्वच्छता जागरूकता पर छात्रों व स्वयंसेवकों से विस्तार से चर्चा की। संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर रेंजर जीसी श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर हिरदेश व संस्था की तरफ़ से पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।