मुनाफे का झांसा देकर महिला से 94 हजार रुपये ठगे
Moradabad News - साइबर ठगों ने महिला से शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर 94 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने आरोपियों से क्रिप्टो करेंसी ऐप के जरिए पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन promised मुनाफा नहीं मिला। कोर्ट के आदेश पर...

साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में ऑनलाइन निवेश से मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला से 94 हजार रुपये ऐंठ लिए। मामले में कोर्ट के आदेश से सिविल लाइंस थाना पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चक्कर की मिलक निवासी निशात अंजुम पत्नी शाहनवाज हुसैन के अनुसार, देविका सक्सेना व सुभाष ने उससे ऑनलाइन संपर्क किया था। दोनों ने बताया कि शेयर मार्केट में पैसे लगाओ तो हर तीन दिन में मोटा मुनाफा मिलता रहेगा। आरोपियों ने 25 अगस्त 2024 को प्ले स्टोर से क्रप्टो करेंसी ऐप डाउनलोड करा दिया। 26 अगस्त को छह बार में आरोपियों के बताए यूपीआई आईडी में 94 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बदले क्रप्टो करेंसी ऐप पर उसे तीन लाख रुपये मिलने थे, लेकिन नहीं मिले। बाद में आरोपियों ने कहा कि एक लाख 68 हजार रुपये और जमा करो तो पूरा पैसा वापस कर देंगे। बार-बार रकम वापस मांगने पर पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने साइबर क्राइम पोर्टल और सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बाद में कोर्ट में अर्जी लगा दी। मामले में सीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर राजपूत सूरज लोधी, लक्ष्य गिरी, मोहम्मद इरशाद, प्रबल पांडे, देविका सक्सेना और सुभाषश्री पटनायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।