Dowry Death Case Four Accused Including Husband and In-laws in Bilari दहेज हत्या में चार लोगों पर मुकदमा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsDowry Death Case Four Accused Including Husband and In-laws in Bilari

दहेज हत्या में चार लोगों पर मुकदमा

Moradabad News - बिलारी के गांव झकड़ा में विवाहिता नीतू की हत्या के मामले में उसके पिता ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। नीतू की शादी मंगूपुरा गांव के मुकेश से 20 फरवरी 2024 को हुई थी। पति और ससुराल वालों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 5 May 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में चार लोगों पर मुकदमा

बिलारी। कोतवाली क्षेत्र के गांव झकड़ा में विवाहिता की मौत के मामले में पिता की ओर से दी गई तहरीर पर दहेज हत्या के मामले में पति, सास, ससुर सहित चार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले राजपाल सिंह पुत्र होते सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसने अपनी बेटी नीतू की शादी 20 फरवरी 2024 को मंगूपुरा गांव के मुकेश पुत्र नेतराम के साथ की थी, दामाद मुकेश, ससुर नेतराम, सास चंद्रवती, जेठ सियोपाल आदि दहेज के लिए प्रत्याड़ित करते थे और 3 लाख की मांग करते थे जबकि अपनी हैसियत के मुताबिक सारा दान दहेज दिया था।

3 मई को उसकी बेटी के साथ दहेज को लेकर मारपीट की गई। इस संबंध में उसकी बेटी ने अपनी मां को सूचना दी, चार मई को उसकी बेटी नीतू की पति मुकेश, ससुर नेतराम, सास चंद्रवती, जेठ सियोपाल ने हत्या कर दी। इस मामले की सूचना उसके जेठ ओमवीर ने उनके फोन पर दी। जिस पर ससुराल पहुंचे तब बेटी की लाश छत पर कमरे में पड़ी हुई थी। मामले में दी गई तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।