Emergency Preparedness Drill Conducted in Moondhapande Block मूंढापांडे में मॉक ड्रिल के जरिए बचाव का दिया प्रशिक्षण, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsEmergency Preparedness Drill Conducted in Moondhapande Block

मूंढापांडे में मॉक ड्रिल के जरिए बचाव का दिया प्रशिक्षण

Moradabad News - विकासखंड मूंढापांडे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने सभी को बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी। मॉक ड्रिल में गांव के प्रधान, सचिव,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
मूंढापांडे में मॉक ड्रिल के जरिए बचाव का दिया प्रशिक्षण

विकासखंड मूंढापांडे के विकासखंड सभागार में एसडीएम सदर क्षेत्र अधिकारी, एडिओ पंचायत,सीओ हाईवे मूंढापांडे अंकित कुमारएवं खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार,विकासखंड मूंढापांडे के द्वारा उप जिला अधिकारी राम मोहन मीना की अध्यक्षता में आपातकालीन स्थिति में किस प्रकार से निपटा जाए और क्या-क्या व्यवस्थाएं की जाएं इसके बारे में सभी को बताया गया और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा मॉक ड्रिल कराकर बताया गया और सभी को बताया गया कि आप सभी लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें सरकारी सूचना पर ध्यान दें और बचाव कार्य के बारे में ग्राम पंचायत में सभी को जागरूक कारण दो सायरन बजाने पर जमीन पर लेट जाएं कान और आंख बंद कर ले यदि आग लगने की स्थिति आती है तब उसको गीले कपड़ा कर कर भिगोकर उससे आग बुझाएं और यदि किसी को चोट लग जाती है तो आपातकालीन स्थिति में उनको कैसे अस्पताल पहुंचना है इसके बारे में डेमोंसट्रेशन कर कर दिखाया गया मॉक ड्रिल की बैठक का संचालन पंचायत विकासखंड मूंढापांडे के द्वारा किया गया मॉकड्रिल में समस्त प्रधानगण, सचिव, आंगनवाड़ी ,आशा ,राशन डीलरों आदि ने प्रतिभाग किया।

मॉक ड्रिल में एबीएसए,सीडीपीओ,पूर्ति निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।