Exporter s Wife Shivani Dies from Lung Disease Family Files Dowry Death Case पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से विवाहिता की मौत की पुष्टि, पति को छोड़ा, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsExporter s Wife Shivani Dies from Lung Disease Family Files Dowry Death Case

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से विवाहिता की मौत की पुष्टि, पति को छोड़ा

Moradabad News - सिविल लाइंस क्षेत्र में निर्यातक की पत्नी शिवानी की मौत फेफड़े की बीमारी से हुई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फेफड़े की बीमारी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 1 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बीमारी से विवाहिता की मौत की पुष्टि, पति को छोड़ा

सिविल लाइंस क्षेत्र में शनिवार रात निर्यातक की पत्नी शिवानी की मौत फेफड़े की बीमारी से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। हालांकि मायके पक्ष ने पति समेत पांच ससुरालियों पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। इसलिए अब पुलिस डॉक्टर का बयान और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड-9 मीना बाजार निवासी शिवानी(23) पुत्री राजकुमार की शादी छह जनवरी 2023 को मुरादाबाद सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार फेज-2 निवासी निर्यातक वरुण मित्तल से हुई थी। 29 मार्च की रात शिवानी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज के लिए टार्चर करके मारने का आरोप लगाया। बाद में पिता राजकुमार ने शिवानी के निर्यातक पति वरुण मित्तल, व्यापारी ससुर क्षितिज मित्तल, सास नीतू मित्तल, देवर वंश मित्तल और ननद सृष्टि मित्तल के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करा दिया। रिपोर्ट के बाद शिवानी के पति को हिरासत में ले लिया। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया था। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई जिसमें फेफड़ की बीमारी से मौत होने की बात कही गई है। उपचार करने वाले चिकित्सक का बयान लेने के साथ ही शिवानी की मेडिकल हिस्ट्री चेक की जाएगी। सिविल लाइन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हिरासत में रखे गए पति वरुण मित्तल और ससुर क्षितिज मित्तल को छोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।