Inter-House Cricket Tournament at Rani Pritam Kunwar School रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInter-House Cricket Tournament at Rani Pritam Kunwar School

रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

Moradabad News - नीलबाग स्थित रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में क्रिकेट का अंतर सदनीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 6 से 8 में ट्यूलिप सदन ने कमल सदन को हराया, जबकि कक्षा 9 से 12 में गुलाब सदन ने नीली सदन को मात दी। फाइनल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

बिलारी। नीलबाग स्थित रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में क्रिकेट का अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के चारों सदन कमल, लिली, गुलाब और ट्यूलिप के बीच मुकाबला हुए l कक्षा सिक्स से आठ तक के बीच पहला सेमीफाइनल कमल और ट्यूलिप सदन के बीच हुआ। जिसमें ट्यूलिप सदन ने जीत हासिल की, दूसरा सेमीफाइनल कक्षा नाइंथ से ट्वेल्थ के बीच गुलाब और नीली सदन के बीच हुआ। जिसमें गुलाब सदन विजेता बना।

विजेता दलों के प्रतिभागियों की खुशी देखते ही बनती थी इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आगामी शनिवार को जूनियर वर्ग में ट्यूलिप और गुलाब सदन एवं सीनियर वर्ग में ट्यूलिप और कमल सदन के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल अध्यापक के अतिरिक्त समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

फोटो सहित

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।