पेयजल समस्या निस्तारण को लेकर लगेगा सबमर्सिबल
Moradabad News - बिलारी। नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी के मोहल्ला बाजार में

नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने बिलारी के मोहल्ला बाजार में पेयजल की समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया। इस बीच उसे दूर करने के निर्देश भी दिए गए। वार्ड सभासद निहाल सिंह लाठर ने पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव को शिकायत पत्र दिया था। जिसमें वार्ड की पेयजल संबंधी समस्याएं थी। पेयजल आपूर्ति को देखते हुए बिलारी के मोहल्ला रहमतनगर खाटू श्याम मंदिर के पास एक नया समरसेबल करने के पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए गए ताकि मोहल्ले के लोगों को भरपूर पेयजल आपूर्ति हो सके। पालिका अध्यक्ष के निर्णय के बाद वार्ड के लोगों ने पालिका अध्यक्ष के निर्णय की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।