Cabinet Minister Anil Kumar Testifies in Court Case Over 2022 Election Code Violation आचार संहिता उल्लंघन मामले में दरोगा ने दर्ज कराए बयान , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCabinet Minister Anil Kumar Testifies in Court Case Over 2022 Election Code Violation

आचार संहिता उल्लंघन मामले में दरोगा ने दर्ज कराए बयान

Muzaffar-nagar News - आचार संहिता उल्लंघन मामले में दरोगा ने दर्ज कराए बयान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 16 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
आचार संहिता उल्लंघन मामले में दरोगा ने दर्ज कराए बयान

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ कोर्ट में विचाराधीन मामले में शुक्रवार को वादी ने कोर्ट में पहुंचकर अपनी गवाही दी। कोर्ट ने मामले में सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि नियत की है। कैबिनेट मंत्री की तरफ से कोर्ट में हाजिरी माफी दी गयी थी। वहीं विधायक मिथलेश पाल के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। इस मामले में 28 मई की तिथि नियत की गयी है। कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार समेत अन्य के खिलाफ वर्ष 2022 में छपार थाना क्षेत्र के गांव खामपुर में बिना अनुमति के जनसभा करने के मामले मेंआचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गयी थी।

इस मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में चल रही है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता किरण पाल ने बताया कि शुक्रवार को वादी दरोगा आरएस राणा ने कोर्ट में पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए हैं। मामले में कैबिनेट मंत्री की तरफ से हाजिरी माफी दी गयी थी। इसके अलावा वर्ष 2019 में धनगर जाति के प्रमाण पत्र को लेकर जीआईसी मैदान में भीड़ एकत्रित की गई थी। जिसमें विधायक मिथलेश पाल समेत 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। इस मामले की सुनवाई भी एसीजेएम प्रथम कोर्ट देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही है। कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में सुनवाई के लिए 28 मई की तिथि नियत की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।