बोले मुजफ्फरनगर: शहर के कोर्ट रोड को चाहिए सुविधाओं की सौगात
Muzaffar-nagar News - शहर का कोर्ट रोड क्षेत्र, इसके तहत झांसी रानी चौक से प्रकाश चौक तक का मार्केट शामिल है। कोर्ट रोड से ही नगरपालिका मार्केट, जिला परिषद मार्केट, चर्च मार्केट व सदर बाजार आदि वीआईपी मानी जाने वाली मार्केट्स जुड़ी हैं।

शहर का कोर्ट रोड क्षेत्र, इसके तहत झांसी रानी चौक से प्रकाश चौक तक का मार्केट शामिल है। कोर्ट रोड से ही नगरपालिका मार्केट, जिला परिषद मार्केट, चर्च मार्केट व सदर बाजार आदि वीआईपी मानी जाने वाली मार्केट्स जुड़ी हैं। इसके अलावा, कोर्ट रोड पर ही कचहरी परिसर के साथ जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस ऑफिस समेत तमाम प्रशासनिक मशीनरी के दफ्तर जुड़े हैं। वहीं, आठ से अधिक बैंक, होटल व हॉस्पिटल भी कोर्ट रोड पर स्थित हैं या इससे जुड़े हुए हैं। इस क्षेत्र में दो हजार से अधिक दुकानें हैं, जहां रोजाना दस करोड़ से अधिक का कारोबार होता है और पांच हजार से अधिक परिवारों की आजीविका इस क्षेत्र से चलती है।
इसके बावजूद कोर्ट रोड पार्किंग स्थल समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है, जिनकी यहां के कारोबारियों ने सुनियोजित समाधान की मांग की है। ---------- कोर्ट रोड मार्केट मुजफ्फरनगर। शहर के कोर्ट रोड पर टायर, मशीनरी, कृषि उपकरण, खाद-यूरिया व बीज-कीटनाशक के साथ ही दवाइयों की सबसे अधिक दुकानें हैं। कचहरी परिसर, कोर्ट रूम, जजी आवास, डीएम व एसएसपी कार्यालय समेत तमाम प्रशासनिक अफसरों के कार्यालय व आवास भी इसी क्षेत्र में स्थित हैं। झांसी रानी से प्रकाश चौक तक के कोर्ट रोड क्षेत्र में करीब आठ बैंकों के साथ ही कई होटल, नामी रेस्टोरेंट्स व हॉस्पिटल भी हैं। वहीं, रोडवेज बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन जाने के लिए भी कोर्ट रोड ही मुख्य मार्ग है। जनपद का मुख्य अग्निशमन विभाग कार्यालय भी कोर्ट रोड पर ही स्थित है। शहर क्षेत्र के साथ ही कचहरी परिसर आने के लिए पूरे जनपद के दूर-दराज क्षेत्रों से ग्रामीणों का आवागमन कोर्ट रोड से होता है, जिन्हें इस वीवीआईपी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव पूरी तरह से सालता है। वहीं, इस क्षेत्र पर स्थित मार्केट्स में दो हजार से अधिक दुकानें हैं, जहां का प्रतिदिन का कारोबार दस करोड़ से भी कहीं अधिक का है। कोर्ट रोड क्षेत्र के दो हजार से अधिक कारोबारी व तीन हजार से अधिक अन्य लोग भी इस क्षेत्र की समस्याओं से परेशान हैं। कोर्ट रोड व्यापार संगठन के अध्यक्ष सचिन जैन व व्यापारी नेता योगेंद्र नारंग ने बताया कि कोर्ट रोड क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या यहां पार्किंग स्थल का नहीं होना है। वीवीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण यहां दूर-दराज से आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन सड़क किनारे दुकानों के बाहर लगाने पड़ते हैं। इससे जहां एक ओर ग्राहकों को सड़क पर खड़े वाहनों के चालान कटने का डर रहता है, वहीं दुकानों के बाहर वाहन लगे होने से ग्राहक भी दुकानों में आने से कतराते हैं। इसके साथ ही कोर्ट रोड पर सदर बाजार तिराहे से कचहरी परिसर जाने वाले मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे ग्रामीणों के साथ ही व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोर्ट रोड की दूसरी बड़ी समस्या यहां मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। पूरे जिले से ग्रामीण प्रशासनिक अफसरों से शिकायत करने या मिलने उनके दफ्तर जाने के लिए कोर्ट रोड से ही होकर जाते हैं। कोर्ट रोड पर ही अधिकांश खाद-यूरिया व बीज-कीटनाशक बिक्री की दुकानें हैं, जहां आकर ग्रामीण खरीदारी करते हैं, लेकिन उनके लिए गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए यहां पूरे मार्ग पर न तो वाटर कूलर लगे हैं और न ही झांसी रानी चौक से कचहरी परिसर गेट तक कोई वॉशरूम ही है। इसके चलते ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नाले की सफाई समय से न होना भी इस क्षेत्र की बड़ी समस्या है। दरअसल, नगरपालिका से नाले की सफाई के लिए जो कर्मचारी आते हैं, वे दोपहर के समय आते हैं और स्थानीय व्यापारियों को सामान हटाने के लिए बाध्य करते हैं, जबकि वह समय उनके कारोबार का अति व्यस्त समय होता है। इसके चलते जब व्यापारी सामान हटाने से इंकार करते हैं तो सफाई कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी तक कर दी जाती है। व्यापारियों ने इस क्षेत्र के नाले की सफाई सुबह दस बजे से पहले या फिर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन कराए जाने की मांग की, ताकि कारोबार प्रभावित न हो। व्यापारी नेताओं का कहना है कि नगरपालिका के साथ ही जिला प्रशासन को भी इस वीवीआईपी क्षेत्र की सभी समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान कराना चाहिए, ताकि पूरे जिले से यहां आने वाले ग्रामीण कोर्ट रोड की अच्छी छवि साथ लेकर जाएं। वहीं, पार्किंग समस्या का समाधान होने के बाद इस क्षेत्र का कारोबार भी बढ़ने की पूरी संभावनाएं हैं। -------- सीसीटीवी कैमरे व पुलिस पिकेट की दरकार मुजफ्फरनगर। कोर्ट रोड की गिनती शहर के वीवीआईपी क्षेत्र में होती है, जहां से पूरे जनपद का पुलिस-प्रशासनिक अमला व जनप्रतिनिधियों का रोजाना आवागमन होता है। वहीं, प्रतिदिन हजारों की संख्या में ग्रामीण कोर्ट से आवागमन करते हैं। रोजाना दस करोड़ से कहीं अधिक का कारोबार देने वाले कोर्ट रोड से जुड़े जिला परिषद मार्केट में ही प्रतिदिन आठ करोड़ से अधिक का दवाइयों का थोक व रिटेल कारोबार होता है। इसके चलते कोर्ट रोड पर चर्च मार्केट व जिला परिषद मार्केट का चौराहा अति संवेदनशील माना जाता है, लेकिन इसके बावजूद इस चौराहे पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी का कहना है कि यद्यपि कोर्ट रोड परिसर पर सुरक्षा व्यवस्था ठीक है, लेकिन चर्च मार्केट व जिला परिषद मार्केट के चौराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों के साथ ही नियमित पुलिस पिकेट की तैनाती होनी चाहिए। जबरदस्त भीड़भाड़ वाले इस चौराहे पर दिन भर कोई पुलिसकर्मी नहीं होता, जबकि इसी चौराहे से अनगिनत व्यापारी व ग्राहक मोटी धनराशि लेकर आते-जाते हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए यहां नियमित रूप से पुलिस पिकेट होनी ही चाहिए। -------- अतिक्रमण से मिले मुक्ति मुजफ्फरनगर। वीवीआईपी कोर्ट रोड अतिक्रमण की गंभीर समस्या से भी जूझ रहा है। पुराने प्लानिंग दफ्तर वाली गली से लेकर जिला अग्निशमन विभाग कार्यालय तक पूरे मार्ग पर स्थानीय व्यापारियों द्वारा ही दुकानों से करीब आठ-दस फीट आगे तक सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला संरक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के साथ ही इस मार्ग पर जगह-जगह ठेली विक्रेताओं ने भी सड़क किनारे कब्जे किए हुए हैं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती है। प्रशासन को व्यापारियों से वार्ता करते हुए अभियान चलाकर इस अतिक्रमण को हटवाना चाहिए। इसके साथ ही इस मार्ग पर जगह-जगह डस्टबिन रखे जाने चाहिए, ताकि वीवीआईपी कोर्ट रोड कूड़ा-करकट से पूरी तरह अछूता रहे। --------- --- शिकायतें और सुझाव --- शिकायतें --- - वीवीआईपी होने के बावजूद कोर्ट रोड पर एक भी पार्किंग स्थल नहीं है, जिससे वाहन सड़क पर दुकानों के बाहर खड़े करने पड़ते हैं। - रोजाना पूरे जिले से हजारों लोग इस क्षेत्र से आवागमन करते हैं, जिनके लिए वाटर कूलर व वॉशरूम जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। - करोड़ों का कारोबार होने के बावजूद चर्च मार्केट व जिला परिषद मार्केट चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे व पुलिस पिकेट की व्यवस्था नहीं है। - नाले की सफाई के लिए कर्मचारी असमय आते हैं, जिससे कारोबार के व्यस्त समय में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ----- सुझाव --- - कोर्ट रोड पर नगरपालिका प्रशाासन को मल्टी स्टोरी पार्किंग स्थल का निर्माण कराना चाहिए, ताकि दुकानों के बाहर जाम की स्थिति न बने। - जिले भर से आने वाले ग्रामीणों के लिए प्रशासन को कोर्ट रोड पर वाटर कूलर व वॉशरूम जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए। - चर्च मार्केट व जिला परिषद चौराहे पर सुरक्षा के लिए प्रशासन को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही नियमित पुलिस पिकेट देनी चाहिए। - कोर्ट रोड पर नाले की सफाई या तो सुबह दस बजे से पहले या फिर मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के समय की जानी चाहिए। ------- इन्होंने कहा --- - मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन, नगरपालिका ---------- - कोर्ट रोड जनपद का वीवीआईपी क्षेत्र है, जहां पूरे जिले के लोगों का आवागमन होता है। सभी अधिकारी भी यहीं से गुजरते हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां राहगीरों के लिए मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह अभाव है। नगरपालिका-प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सचिन जैन, अध्यक्ष, कोर्ट रोड व्यापार संगठन एसोसिएशन ---------- - कोर्ट रोड पर दस करोड़ से भी अधिक का प्रतिदिन कारोबार होता है, लेकिन इसके बावजूद यहां के चर्च मार्केट व जिला परिषद मार्केट चौराहे पर सुरक्षा का अभाव है। सीसीटीवी कैमरों के साथ ही पुलिस पिकेट का इंतजाम होना चाहिए। राकेश त्यागी, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ---------- - कोर्ट रोड यूं तो वीवीआईपी क्षेत्र है, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यहां पार्किंग स्थल के अभाव की है। पार्किंग स्थल न होने से ग्राहक अपने वाहन दुकानों के बाहर सड़क पर खड़े करते हैं, जिससे कई बार जाम की स्थिति बनती है। योगेंद्र नारंग ---------- - कोर्ट रोड पर सफाई कर्मचारी मनमानी करते हुए काम के समय नाले की सफाई करने आते हैं, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई कर्मचारियों को सुबह दस बजे से पहले या फिर मंगलवार को आना चाहिए। आशु त्यागी ---------- - पूरे जनपद से कचहरी परिसर आने वालों के साथ ही बाहर से आने-जाने वाले राहगीरों का यह प्रमुख मार्ग है, लेकिन उनके लिए यहां प्रशासन की ओर से गर्मियों में वाटर कूलर के साथ ही वॉशरूम का भी अभाव है। अशोक ढींगड़ा ---------- - कोर्ट रोड पर प्रशासनिक अफसरों को राहगीरों के लिए गर्मी में प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर और महिलाओं के लिए वॉशरूम की सुविधा प्रदान करनी चाहिए, क्योंकि पूरे जनपद से लोग यहां से आवागमन करते हैं। राजकुमार मलिक ---------- - कोर्ट रोड पर वाहन पार्किंग स्थल न होना सबसे बड़ी समस्या है, जिसके चलते ग्राहकों को अपने वाहन सड़क पर खड़े करने पड़ते हैं। यहां उन्हें पुलिस द्वारा चालान काटने की आशंका बनी रहती है। रमेश मलिक ---------- - कोर्ट रोड पर ही खाद-यूरिया व बीज-कीटनाशक की दुकानें हैं, जहां पूरे जिले से किसान इन्हें खरीदने के लिए आते हैं। इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। अद्वित मलिक ---------- - प्रशासन को यहां आने वाले किसानों के साथ ही राहगीरों के लिए भी गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर लगवाने चाहिए। वहीं, महिलाओं के लिए वॉशरूम की भी सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। संजय ढींगड़ा ---------- - सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट रोड पर प्रशासन को सीसीटीवी कैमरों के साथ ही चर्च मार्केट व जिला परिषद मार्केट चौराहे पर पुलिस पिकेट की नियमित रूप से व्यवस्था करनी चाहिए। सुरेंद्र जैन ---------- - कोर्ट रोड पर वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिससे ग्राहकों को वाहन सड़क पर न खड़े करने पड़ें। इससे मार्ग पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। अमित कुमार ---------- - कुछ लोगों द्वारा कोर्ट रोड पर झांसी रानी चौक के पास अतिक्रमण किया जाता है, जिससे हर समय जाम की समस्या रहती है। अतिक्रमण हटवाने के साथ ही प्रशासन को यहां जगह-जगह डस्टबिन भी रखवाने चाहिए। कृष्ण कुमार, जिला संरक्षक, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।