Farmer crushed to death during treatment ट्रक से कुचल कर किसान की उपचार के दौरान मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmer crushed to death during treatment

ट्रक से कुचल कर किसान की उपचार के दौरान मौत

Muzaffar-nagar News - किसान के पुत्र ने शहर कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 15 Oct 2020 06:12 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक से कुचल कर किसान की उपचार के दौरान मौत

शहर कोतवाली के गांव पीनना निवासी एक किसान को ट्रक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर किसान ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक किसान के पुत्र से तहरीर लेकर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव पीनना निवासी जितेन्द्र उर्फ कालूराम गुरुवार सुबह को अपने खेत पर जा रहे थे । जब वे जंगल में पहुंचे तो दूदाधारी रोड के सामने तितावी की तरफ से एक ट्रक बडी तेजी के साथ आया। ट्रक ने किसान जितेन्द्र को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से किसान जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया और इस बीच घटना की सूचना किसान के परिजनों को दी। अस्पताल में किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक किसान के पुत्र अजय कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया। अजय कुमार की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।