सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल
Muzaffar-nagar News - सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसके साथी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत भी गंभीर बताई गयी है। कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि जानसठ थाना क्षेत्र के खेड़ा चौगवा निवासी 32 वर्षीय दीपक बायलर रिपेरिंग का काम करत था। उनके साथ गांव का ही 25 वर्षीय बंटी भी काम करता है। दोनों कई दिनों से जानसठ रोड स्थित एक मिल के बायलर को रिपेयरिंग करने का काम कर रहे थे।
शनिवार रात बंटी को परिजनो ने जानकारी दी उसकी मां की तबीयत खराब है। रात्रि में दो बजे बंटी व दीपक बाइक से गांव के निकल गए। जानसठ पुल के पास अज्ञात वाहन दोनो को टक्कर मार दी। हादसे में दीपक की मौके पर मौत हो गई, जबकि बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बंटी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक हादसे के समय हेलमेट नहीं पहन रखा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।