Gas Leak at Ankur Fertilizer Factory Causes Health Crisis in Budhana तेजाब फैक्ट्री से गैस रिसाव, दम घुटने से िबगड़ी लोगों की हालत, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGas Leak at Ankur Fertilizer Factory Causes Health Crisis in Budhana

तेजाब फैक्ट्री से गैस रिसाव, दम घुटने से िबगड़ी लोगों की हालत

Muzaffar-nagar News - तेजाब फैक्ट्री से गैस रिसाव, दम घुटने से बिगड़ी लोगों की हालत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 11 May 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
तेजाब फैक्ट्री से गैस रिसाव, दम घुटने से िबगड़ी लोगों की हालत

नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर संचालित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में रविवार को अचानक गैस रिसाव हो गया है। जहरीली गैस के रिसाव के कारण वहां के स्थानीय लोगों की दम घुटने से हालत बिगड़ गई। चार महिलाओं का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख फैक्ट्री के संचालक मौके से फरार हो गए। बुढ़ाना मोड़ पर अंकुर फर्टिलाइजर के नाम से एक फैक्ट्री है, जिसमें तेजाब व गंधक बनाने का कार्य किया जाता है। रविवार को फैक्ट्री से जहरीली गैस का रिसाव हो गया। दोपहर तीन बजे से शुरू हुई लीकेज शाम छह बजे तक बड़ा रूप लेने लगी।

इस दौरान आसपास रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। जहरीली गैस के रिसाव के कारण आसपास के लोगों के सामने दम घुटने, चक्कर आने व सांस लेने में परेशानी होने लगी। 12 से अधिक लोगों के सामने दम घुटने की परेशानी आई तो लोगों ने फैक्ट्री से गैस रिसाव होने पर जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद चार महिलाओं को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान बुढ़ाना मोड़ के खंजापुर निवासी शकुंतला पत्नी जयसिंह, मेमकला पत्नी राजपाल, नेहा पत्नी गौरव और मचला पत्नी पदम सिंह निवासीगण खांजापुर प्रथम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंकुर फर्टिलाइजर के नाम से संचालित फैक्ट्री में गंधक और तेजाब बनाने का कार्य होता है। इसके कारण वहां गैस रिसाव से परेशानी पैदा हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया यह समस्या वहां हर महीने होती है। जिला प्रशासन को शिकायत की गई है, लेकिन कोई राहत स्थानीय लोगों को नहीं मिली है। बच्चों के सामने अधिक परेशानी है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दम घुटने से अस्पताल पहुंची महिलाओं की हालत स्थिर है। --- प्रदूषण बोर्ड ने लिया संज्ञान, जांच को पहुंची टीम बुढ़ाना मोड़ पर स्थित अंकुर फर्टिलाइजर से जहरीली गैस रिवास होने पर बिगड़ी स्थानीय लोगों की हालत पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संज्ञान लिया है। सूचना के बाद क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जीतेश चंद्र ने बताया कि जहरीली गैस रिसाव से लोगों की हालत खराब होने की जानकारी मिली है। जांच के लिए टीम बनाकर भेजी जा रहा है। कमियां मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।