दहेज में थार नहीं देने से नाराज वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ा
Muzaffar-nagar News - मीरापुर में वर पक्ष ने निकाह से पहले दहेज में थार गाड़ी की मांग की। जब वधू पक्ष ने इंकार किया, तो वर पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया। वधू के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। शादी की तैयारी...

मीरापुर। निकाह से एक माह पहले वर पक्ष ने ससुरालियों से दहेज में थार गाड़ी की मांग कर डाली। वधू पक्ष द्वारा दहेज में थार देने से इनकार करने पर वर पक्ष ने निकाह से इंकार करते हुए रिश्ता तोड़ डाला। वधू के पिता ने थाने पहुंच कर वर पक्ष के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को मीरापुर थाने पहुंचे बुढ़ाना थानाक्षेत्र के गांव जौला निवासी मुश्ताक पुत्र अफसर अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता गांव कैथोड़ा निवासी एक युवक ने किया था। निकाह की तारीख 14 मई तय हुई थी। तथा लाल खत भी आ चुका था।आरोप है कि रिश्ता तय करते समय लड़के वालों ने दहेज से इंकार किया था। इसके बावजूद भी लड़की के पिता ने रिश्ता करते समय 92 हजार रूपये नकद, बुलेट बाइक व सोने के जेवर व लाखों रुपयों का अन्य सामान दिया था। किन्तु आरोप है कि रिश्ता तय होने के कुछ दिन बाद लड़के ने अपनी ससुराल में फोन करके बुलेट के स्थान पर थार गाड़ी देने को कहा। जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई। जब पीड़ित ने थार देने में असमर्थता जताई तो आरोप है कि लड़का पक्ष ने उनसे रिश्ता तोड़ने की बात कह डाली।जिससे लड़की पक्ष में हड़कम्प मच गया।लड़की के पिता ने बताया कि शादी की सब तैयारी हो चुकी है। इस संबंध में बबलू कुमार वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर देने की बात कही है। साथ ही बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।