आपात स्थिति से निपटने के लिए कराई मॉक ड्रिल
Muzaffar-nagar News - एसपी सिटी के नेतृत्व में खालापार थाना क्षेत्र में मॉक ड्रिल के साथ दिया डेमो आपात स्थिति से निपटने के लिए कराई मॉक ड्रिलआपात स्थिति से निपटने के लिए

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से खालापार थाना क्षेत्र में एंटी रॉयट मॉक ड्रिल कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से सोमवार को एसएसपी संजय सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थानाक्षेत्र खालापार में पुलिस बल कों किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एन्टी रॉयट मॉक ड्रिल करायी गयी। मॉक ड्रिल में उपयोग शस्त्रो के बारे में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी गयी।
उन्होंने पुलिसबल को ब्रीफ करते हुए सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पुलिस शहर के मुख्य चौराहों पर सतर्कता के साथ तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।