Student Shot in New Mandi High School Rivalry Escalates स्कूल के बाहर खड़े इंटर के छात्र को मारी गोली , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsStudent Shot in New Mandi High School Rivalry Escalates

स्कूल के बाहर खड़े इंटर के छात्र को मारी गोली

Muzaffar-nagar News - स्कूल के बाहर खड़े इंटर के छात्र को मारी गोली

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरFri, 25 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल के बाहर खड़े इंटर के छात्र को मारी गोली

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के रेशू विहार फाटक के समीप इंटर के छात्र को आरोपियों ने गोल मार दी। गोली छात्र के हाथ में लगी है। गोल मारने वाले आरोपियों में से एक आरोपी हाईस्कूल का छात्र है। दोनों के बीच पांच दिन पूर्व विवाद हुआ था। पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। मोहल्ला जाट कालोनी शोर्य रेशू विहार रोड पर स्थित एक पब्लिक स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ स्कूल के बाहर खडा हुआ था। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो युवक आए और शोर्य पर गोली चला दी। गोली छात्र के सीधे हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस घायल छात्र को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। मामले की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। जिला अस्पताल में घायल छात्र के साथियों ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी छात्र भी इसी स्कूल में कक्षा दसवी में पढता है। पांच दिन पूर्व दोनों में किसी बात को लेकर झगडा हो गया था। इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि पीड़ित छात्र ने तहरीर दी है, जिसमें दो युवकों पर आरोप लगाया है। इनमें एक आरोपी छात्र शोर्य के स्कूल में पढ़ता है। तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।