राष्ट्रीय संयोजक को विदेशी नम्बर से मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा को विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संजय ने बताया कि उन्हें कई दिनों...

मुजफ्फरनगर। हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक को विदेशी नंबरों से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पारसनाथ निवासी संजय अरोडा राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले वाले ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। कॉल कट होने के बाद संजय अरोड़ा ने दोबारा कॉल किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कई दिनों से विदेशी नंबरों से कॉल आ रही है। मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल डीआईजी अभिषेक सिंह से मिला और जानकारी दी। डीआईजी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।