मेधावी छात्रा उपासना आर्या को किया सम्मानित
Muzaffar-nagar News - कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल की पूर्व छात्रा उपासना आर्या ने गोमती कन्या इंटर कॉलेज में 89 प्रतिशत अंक के साथ कक्षा 10 की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय में सम्मानित करने का...

कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल की पूर्व छात्रा उपासना आर्या पुत्री विकास कुमार सैनी निवासी ग्राम भलेडी ने गोमती कन्या इंटर कॉलेज जानसठ में यू पी बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 89 प्रतिशत अंक के साथ अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन कियाl। उपासना आर्या को कृष्णा शिशु सदन जूनियर हाई स्कूल में स्कूल के प्रबंधक द्वारा मेधावी छात्रा को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ग्राम प्रधान राजकुमार भलेडी एवं सत्यपाल प्रजापति सभासद द्वारा छात्र उपासना को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मास्टर कृपाल सिंह, प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार (जूनियर स्तर), प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीतू राणा (प्राइमरी स्तर), विद्यालय का समस्त स्टाफ, रामनिवास प्रजापति, ब्रहमप्रकाश शर्मा, सोनू प्रजापति, विकास कुमार सैनी, सुनील कुमार कश्यप,श्रीमती इंद्रा आर्या, सुशील कुमार सभासद, प्रमोद कुमार सैनी टेंट वाले आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।