जमीन के नाम पर महिला से एक लाख से अधिक की रकम हडपी
Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने दूसरे गांव के युवक पर एक लाख से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। युवक ने जमीन के नाम पर पैसे लिए और बाद में देने से मना कर दिया। कई...

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दूसरे गांव के रहने वाले युवक पर जमीन के नाम पर एक लाख से अधिक रकम हडपने का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चन्द्रसीनाा निवासी संतोष हाल निवासी बालाजीपुरम ने बताया कि उसिक पडोस में विनेश निवासी चांदपुर थाना शाहपुर रहता है।महीनों पूर्व विनेश ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोहजनी निवासी अश्वनी की पत्नी को बीमार बताकर रूपये देने की बात की। अश्वनी ने कुछ जमीन का सौदा दो लाख में किया। एक लाख तीस हजार रूपये पेशगी देकर बाकी रकम कुछ महीनों बाद देने की बात कही गई। संतोष ने बताया कि बाकी रकम को लेकर अश्वनी के पास पहुंची तो उसने जमीन देने से मना कर दिया। दी गई रकम को वापस करने को कहा गया तो उसने वो भी देने से इंकार कर दिया। कई थानों में आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर दी गई लेकिन हर बार उसने कुछ समय में रूपये लौटाने को कहा।समय देने के बाद भी रूपये नहीं लौटाएं तो कोतवाली में तहरीर दी गई।दी गई तहरीर पर पुलिस ने विनेश ओर अश्वनी के विरूद्व धोखाधडी से रूपये हडपने में केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।