Woman Accuses Man of Fraud Over Land Deal Police Register Case जमीन के नाम पर महिला से एक लाख से अधिक की रकम हडपी, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWoman Accuses Man of Fraud Over Land Deal Police Register Case

जमीन के नाम पर महिला से एक लाख से अधिक की रकम हडपी

Muzaffar-nagar News - कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने दूसरे गांव के युवक पर एक लाख से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। युवक ने जमीन के नाम पर पैसे लिए और बाद में देने से मना कर दिया। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 28 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के नाम पर महिला से एक लाख से अधिक की रकम हडपी

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दूसरे गांव के रहने वाले युवक पर जमीन के नाम पर एक लाख से अधिक रकम हडपने का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चन्द्रसीनाा निवासी संतोष हाल निवासी बालाजीपुरम ने बताया कि उसिक पडोस में विनेश निवासी चांदपुर थाना शाहपुर रहता है।महीनों पूर्व विनेश ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के सोहजनी निवासी अश्वनी की पत्नी को बीमार बताकर रूपये देने की बात की। अश्वनी ने कुछ जमीन का सौदा दो लाख में किया। एक लाख तीस हजार रूपये पेशगी देकर बाकी रकम कुछ महीनों बाद देने की बात कही गई। संतोष ने बताया कि बाकी रकम को लेकर अश्वनी के पास पहुंची तो उसने जमीन देने से मना कर दिया। दी गई रकम को वापस करने को कहा गया तो उसने वो भी देने से इंकार कर दिया। कई थानों में आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर दी गई लेकिन हर बार उसने कुछ समय में रूपये लौटाने को कहा।समय देने के बाद भी रूपये नहीं लौटाएं तो कोतवाली में तहरीर दी गई।दी गई तहरीर पर पुलिस ने विनेश ओर अश्वनी के विरूद्व धोखाधडी से रूपये हडपने में केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।