गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना दिवालियेपन के लक्षण, योगी के मंत्री ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा-पुरखों को लज्जित कर रहे
अखिलेश यादव द्वारा गौशालाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद छिड़ गया है। योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा है कि गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना मानसिक दिवालियेपन के लक्षण हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गौशालाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद छिड़ गया है। योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा है कि गाय के गोबर में दुर्गंध ढूंढना मानसिक दिवालियेपन के लक्षण हैं। अखिलेश यादव अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे हैं।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "गाय के गोबर में दुर्गन्ध ढूंढना अखिलेश यादव के मानसिक दिवालियेपन का लक्षण है।उनकी बुद्धि कुंद तो पहले से ही थी लेकिन तुष्टिकरण के दिमागी बुखार ने उसे शून्य कर दिया है। दुनियाभर में रहने वाले सनातनी गौमाता की पूजा मां के रूप में करते हैं। शास्त्रों के अनुसार गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास है। गौमाता के गोबर से बने गौरी-गणेश के बिना हर धार्मिक अनुष्ठान अधूरा है।"
नंदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "वैज्ञानिक दृष्टि से भी गाय की औषधीय एवं गुणकारी विशेषताएं प्रमाणित हो चुकी हैं। गाय के गोबर से बने इको फ्रेंडली दीपक और अन्य उत्पादों की वैश्विक माँग है। जिस व्यक्ति को गाय के गोबर से दुर्गन्ध आती हो वह सच्चा यदुवंशी हो ही नहीं सकता। वोटबैंक को खुश करने के चक्कर में अखिलेश यादव अपने कुल को कलंकित और पुरखों को लज्जित कर रहे हैं।"
उपमुख्यमंत्री ने भी अखिलेश पर साधा था निशाना
इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा था, "किसान, खeसकर ग्वाल के बेटे को अगर गाय के गोबर से दुर्गंध आने लगे तो समझना चाहिए कि वह अपनी जड़ों और समाज से पूरी तरह कट चुका है। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने लिखा था कि किसान के बेटे को अगर गोबर से दुर्गंध आने लगे तो अकाल तय है। सपा बहादुर अखिलेश यादव को भी गोबर से दुर्गंध आ रही है, उनकी पार्टी का समाप्त वादी में तब्दील होना तय है।"
अखिलेश ने भाजपाइयों को बताया था दुर्गंध का स्त्रोत
दरअसल अखिलेश यादव ने भाजपा को दुर्गंध का स्त्रोत बताया था। उन्होंने कहा था कि भाजपाइयों को दुर्गंध पसंद है इसलिए वे गौशालाएं खोल रही है। जबकी उनकी पार्टी ने परफ्यूम पार्क खोला था।