यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा, वीडियो वायरल
सार्वजनिक स्थलों और खुले में नमाज पढ़ने पर रोक के बीच हमीरपुर के डीएम कार्यालय के बाहर एक महिला का नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें नमाज के बाद महिला एक पिलर को चूम रही है।

सार्वजनिक स्थलों और खुले में नमाज पढ़ने पर रोक के बीच हमीरपुर के डीएम कार्यालय के बाहर एक अज्ञात महिला का नमाज पढ़ते वीडियो ईद के दिन सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में महिला डीएम की कार पार्किंग स्थल पर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रही है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस मामले जांच में जुट गई है। डीएम ने महिला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही।
सोशल मीडिया में महिला के नमाज पढ़ने के 10, 14 और 44 सेकेंड के कुल छह वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक महिला सिर को दुपट्टे से कवर करते हुए नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठी हुई है। एक वीडियो में महिला सजदा करती है। फिर कुछ देर बैठने के बाद दुआ मांगने के लिए हाथ उठाती है। 44 सेकेंड वाले वीडियो में महिला पार्किंग स्थल पर खड़े पिलर को चूम रही है। ईद के दिन डीएम कार्यालय के बाहर महिला का नमाज पढ़ते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।
वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद और सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच करने में जुट गए। हालांकि दोपहर बाद पुलिस ने नमाज पढ़ने वाली महिला को खोज निकाला। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। वहीं लापरवाही बरतने पर सात होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।