woman offered namaz outside the Hamirpur DM office and also kissed the parking pillar यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा, वीडियो वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़woman offered namaz outside the Hamirpur DM office and also kissed the parking pillar

यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा, वीडियो वायरल

सार्वजनिक स्थलों और खुले में नमाज पढ़ने पर रोक के बीच हमीरपुर के डीएम कार्यालय के बाहर एक महिला का नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें नमाज के बाद महिला एक पिलर को चूम रही है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरMon, 31 March 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में महिला ने डीएम ऑफिस के बाहर पढ़ी नमाज, पार्किंग के पिलर को भी चूमा, वीडियो वायरल

सार्वजनिक स्थलों और खुले में नमाज पढ़ने पर रोक के बीच हमीरपुर के डीएम कार्यालय के बाहर एक अज्ञात महिला का नमाज पढ़ते वीडियो ईद के दिन सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में महिला डीएम की कार पार्किंग स्थल पर नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रही है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, पुलिस मामले जांच में जुट गई है। डीएम ने महिला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही।

सोशल मीडिया में महिला के नमाज पढ़ने के 10, 14 और 44 सेकेंड के कुल छह वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक महिला सिर को दुपट्टे से कवर करते हुए नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठी हुई है। एक वीडियो में महिला सजदा करती है। फिर कुछ देर बैठने के बाद दुआ मांगने के लिए हाथ उठाती है। 44 सेकेंड वाले वीडियो में महिला पार्किंग स्थल पर खड़े पिलर को चूम रही है। ईद के दिन डीएम कार्यालय के बाहर महिला का नमाज पढ़ते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं…गर्लफ्रेंड को मैसेज कर ITI छात्र ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:जगराते में सड़क बंद हो सकती तो नमाज पर पाबंदी क्यों?पूर्व सपा सांसद ने उठाए सवाल
ये भी पढ़ें:कन्नौज में टला बड़ा हादसा, जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर में अचानक लगी आग

वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद और सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच करने में जुट गए। हालांकि दोपहर बाद पुलिस ने नमाज पढ़ने वाली महिला को खोज निकाला। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। वहीं लापरवाही बरतने पर सात होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।