LPG gas tanker suddenly caught fire in Kannauj driver saved his life by jumping कन्नौज में टला बड़ा हादसा, जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़LPG gas tanker suddenly caught fire in Kannauj driver saved his life by jumping

कन्नौज में टला बड़ा हादसा, जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

कन्नौज में जीटी रोड हाईवे पर एक एलपीजी टैंकर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी माहौल हो गया। तकरीबन एक घंटे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, कन्नौजSun, 30 March 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
कन्नौज में टला बड़ा हादसा, जीटी रोड पर एलपीजी गैस टैंकर में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान

यूपी के कन्नौज में जीटी रोड हाईवे पर तेराजाकेटकेट के निकट एलपीजी टैंकर में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी माहौल हो गया। तकरीबन एक घंटे तक हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया। आग लगने से बहुत बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया।

रविवार की सुबह करीब 10 बजे एलपीजी टैंकर छिबरामऊ से गुरसहायगंज की ओर जा रहा था। तभी तेराजाकेट अंडर पास पुल पर टैंकर की केबिन में अचानक आग लग गई। ड्राइवर ने केबिन से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कुछ देर में केबिन से आग की तेज लपटे उठने लगी।सूचना पर एनएचआई टीम के पेट्रोलिंग ऑफिसर उदय चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस और अग्नि शमन को सूचना दी। तकरीबन आधा घंटे में अग्नि शमन के दो वाहन मौके पर पहुंचे। अग्नि शमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया।

एलपीजी टैंकर में आग लगने से अफ़रा तफरी माहौल हो गया। जिससे जीटी रोड पर लगभग एक घंटे तक आवागमन बंद रहा। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे ने एहतियात के तौर पर वाहनों को हाईवे से रुकवा कर नीचे सर्विस रोड से निकाला। एलपीजी टैंकर ड्राइवर महेंद्र सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किट से केबिन में जैसे ही धुआं निकला। पहले तो उन्होंने कुछ समझ नहीं पाया। लेकिन जैसे ही आग लगी तो वह केबिन से कूद कर नीचे आ गए।

ये भी पढ़ें:ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर ग्राम प्रधान को पीटा, फायरिंग के बाद फोर्स तैनात
ये भी पढ़ें:IIIT के 2 छात्रों की मौत, एक ने की आत्महत्या, दूसरी की हार्ट अटैक से मौत
ये भी पढ़ें:ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला

केबिन में रखी लगभग दो हजार रुपए की नगदी, मोबाइल व अन्य सामान जल कर राख हो गया। उन्होंने बताया कि एलपीजी टैंकर में लगभग 18 टन एलपीजी लोड है। केबिन में आग लगते ही वह घबरा गए। लेकिन पुलिस व दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि अगर टैंकर में आग लग जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के कुछ ही क्षण में पुलिस, एनएचआई व दमकल वाहन आ जाने से बहुत बड़ा हादसा टल गया।