Two students died in IIIT Prayagraj one committed suicide by jumping from hostel second died of a heart attack IIIT प्रयागराज में दो छात्रों की मौत, एक ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Two students died in IIIT Prayagraj one committed suicide by jumping from hostel second died of a heart attack

IIIT प्रयागराज में दो छात्रों की मौत, एक ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

ट्रिपलआईटी प्रयागराज के छात्रावास की पांचवीं मंजिल से शनिवार की देर रात दिव्यांग बीटेक छात्र ने कूदकर जान दे दी। बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छह पेपर में बैक आने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई है। एक और बीटेक छात्र कत्रवथ अखिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSun, 30 March 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
IIIT प्रयागराज में दो छात्रों की मौत, एक ने हॉस्टल की 5वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) प्रयागराज के छात्रावास की पांचवीं मंजिल से शनिवार की देर रात दिव्यांग (मूकबधिर) बीटेक छात्र राहुल चैतन्य ने कूदकर जान दे दी। बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छह पेपर में बैक आने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आई है। घटना से आक्रोशित छात्रों ने पूरी रात जमकर हंगामा किया। छात्रों ने संस्थान प्रशासन पर घटना को दबाने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। छात्रों के शांत होने के बाद रविवार सुबह लगभग छह बजे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।

ट्रिपलआईटी ने जांच कमेटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। उधर, ट्रिपलआईटी के एक और बीटेक छात्र कत्रवथ अखिल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हंगामा कर रहे छात्रों ने अखिल का उचित इलाज न होने का आरोप लगाया। एक साथ दो छात्रों की मौत से संस्थान में खलबली मची रही।

तेलंगाना का 20 वर्षीय मडला राहुल चैतन्य ने जेईई में 52वीं रैक प्राप्त कर ट्रिपलआईटी में बीटेक इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) में प्रवेश लिया था। राहुल बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने शनिवार देर रात तकरीबन पौने बारह बजे अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की। फिर मैसेज करने के बाद हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद साथी छात्र धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि संस्थान प्रबंधन ने सुसाइड को दबाने का प्रयास किया।

बताया गया कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के छह पेपर में बैक आने से राहुल काफी दिन से तनाव में था। जन्मदिन से एक दिन पहले राहुल की मौत से परिजन बिलख रहे हैं। एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें:ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला
ये भी पढ़ें:पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा;पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:यूपी में बीच सड़क पर BJP नेता की पिटाई, RPF जवान ने जमीन पर पटककर पीटा

एक अन्य युवक की हार्ट अटैक से मौत

हार्ट अटैक से जान गंवाने वाला कत्रवथ अखिल भी तेलंगाना का रहने वाला था और ट्रिपलआईटी में बीटेक इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) प्रथम वर्ष का ही छात्र था। दोनों एक ही हॉस्टल में रहते थे। इस मामले में कार्यवाहक निदेशक प्रो. जीसी नंदी ने बताया कि सुसाइड करने वाले बीटेक छात्र राहुल के मामले की जांच के लिए संस्थान ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी।