sasural threw the married woman out of the house along with her child शादी में 30 लाख खर्च फिर भी नहीं मिला सम्मान, ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sasural threw the married woman out of the house along with her child

शादी में 30 लाख खर्च फिर भी नहीं मिला सम्मान, ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला

शादी में लाखों खर्च होने के बाद भी ससुराल में एक विवाहिता को मान सम्मान नहीं मिला। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में विवाहिता पर सितम शुरू हो गया। इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। ससुरालीजनों ने पांच महीने की मासूम संग विवाहिता को घर से निकाल दिया।

Pawan Kumar Sharma फिरोजाबादSun, 30 March 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
शादी में 30 लाख खर्च फिर भी नहीं मिला सम्मान, ससुरालवालों ने विवाहिता पर ढाया जुल्म, बच्ची संग घर से निकाला

यूपी के फिरोजाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी में लाखों खर्च होने के बाद भी ससुराल में विवाहिता को मान सम्मान नहीं मिला। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल में विवाहिता पर सितम शुरू हो गया। इस बीच उसने एक बच्ची को भी जन्म दिया। ससुरालीजनों ने पांच महीने की मासूम संग विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया है।

मोहल्ला दुली की रहने वाली नेहा की शादी 16 फरवरी 2023 को कानपुर के रेलवे कॉलोनी अनवरगंज के रहने वाले प्रमोद कुमार उर्फ विक्की के साथ हुई। परिजनों ने शादी में 30 लाख रुपये खर्च किए तथा गहने उपहार में दिए, लेकिन ससुरालीजन इससे खुश नहीं थे। नेहा का आरोप है कि पति प्रमोद, सास विनीता देवी, ससुर राजकुमार, बुआ सास रेखा चंद्रा एवं उनके पति नेहा के मकान को अपने नाम में कराने एवं दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। इसको लेकर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। एक बार मारपीट के दौरान प्रार्थिया के हाथ की उंगली टूट गई, मारपीट में नेहा बेहोश हो गई तो उसका इलाज भी नहीं कराया।

ये भी पढ़ें:पहले घसीटा फिर बेरहमी से पीटा;पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने की खुदकुशी
ये भी पढ़ें:नवरात्रि में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्ति तोड़ी
ये भी पढ़ें:अरुण गोविल ने जेल में साहिल और मुस्कान को दी रामायण, बताया कैसा रहा उनका रिएक्शन

परिजनों ने ससुरालीजनों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। पति सास एवं बुआ सास के भड़काने पर मारपीट करता, लेकिन नेहा परिवार बचाने के लिए उत्पीड़न को सहन करती रही। अक्तूबर 2024 में बेटी प्रांशी का जन्म हुआ तो ससुरालीजनों ने बेटी के जन्म को लेकर उलाहना देना शुरू कर दिया। पांच मार्च को ससुरालीजनों ने एक राय होकर मारपीट की तथा सिर्फ पहने हुए कपड़ों में अबोध बच्ची के साथ में घर से निकाल दिया। पीड़िता ने घर पर फोन किया तो मां एवं भाई पहुंचे, लेकिन ससुरालीजनों ने उन्हें भी घर में नहीं घुसने दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।