RPF jawan beat up BJP MLA with kicks and punches in bareilly यूपी में बीच सड़क पर बीजेपी नेता की पिटाई, आरपीएफ जवान ने जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीटा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़RPF jawan beat up BJP MLA with kicks and punches in bareilly

यूपी में बीच सड़क पर बीजेपी नेता की पिटाई, आरपीएफ जवान ने जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीटा

बरेली में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में आरपीएफ जवान ने एक भाजपा नेता की बेरहमी से पिटाई कर दी। पहले भाजपा नेता को सड़क पर गिराया फिर लात-घूसों की बरसात कर दी। उधर,पीड़ित ने इस मामले की जानकारी देते हुए थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है।

Pawan Kumar Sharma बरेलीSun, 30 March 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में बीच सड़क पर बीजेपी नेता की पिटाई, आरपीएफ जवान ने जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीटा

यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में आरपीएफ जवान ने एक भाजपा नेता को सड़क पर गिराकर लात-घूसों से पीट दिया। उधर,पीड़ित ने इस मामले की जानकारी देते हुए थाना इज्जतनगर में तहरीर दी है। वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सीबीगंज में स्लीपर रोड के रहने वाले अजय गुप्ता भाजपा के सीबीगंज मंडल के कोषाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपनी कार से मिनी बाईपास से गुजर रहे थे। कर्मचारीनगर चौकी के पास आरपीएफ के जवान हाथरस में थाना सादाबाद के गांव ताजपुर का रहने वाला मनवीर चौधरी ने गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर उसने स्कूटी आगे लगाकर गाड़ी रुकवाई और उन्हें बाहर खींच लिया। सड़क पर गिराकर लात-घूंसों से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। राहगीरों ने किसी तरह उन्हें बचाया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अन्य भाजपा नेताओं के साथ थाना इज्जतनगर पहुंचकर तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:दो लड़कियों ने भागकर उज्जैन में रचाई शादी, 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ये भी पढ़ें:चार महीने के मासूम की गले में अटकी टॉफी, बहन के गोद में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
ये भी पढ़ें:4 लाख के बिल भुगतान के लिए 10 हजार की घूस, CBI ने CDA दफ्तर पर मारा छापा

नवरात्रि से एक दिन पहले साधु की पिटाई

उधर, कुशीनगर जिले के नेबुआ नौंरंगिया थाना क्षेत्र में नवरात्रि के पहले ही दिन अज्ञात हमलावरों ने एक साधु को बुरी तरह मारा पीटा। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के दुबौली ग्राम पंचायत के हजारीपट्टी गांव का है।

हजारीपट्टी के मान कुंवरमती देवी मंदिर पर कुटी बनाकर एक साधु राम लखन दास त्यागी महाराज रहते थे। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। ‌लाठी-डंडे से उन्हें बुरी तरह मारा पीटा। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान दुबौली पंकज मल्ल ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी‌। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल त्यागी महाराज को इलाज हेतु सीएचसी कोटवा भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।