चार महीने के मासूम की गले में अटकी टॉफी, बहन के गोद में ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ा
मैनपुरी के बेवर में शनिवार की सुबह चार महीने की मासूम के गले में टॉफी अटक गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन बच्ची को लेकर तत्काल बेवर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यूपी के मैनपुरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेवर थाना क्षेत्र के भैंसरोली में शनिवार की सुबह चार महीने की मासूम के गले में टॉफी अटक गई। सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजन बच्ची को लेकर तत्काल बेवर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे परिजनों में चित्कार मच गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसरोली निवासी लोकेश कठेरिया की चार महीने की बेटी नन्ही को पड़ोस में ही रहने वाली उसकी चचेरी पांच साल की बहन डोली खिला रही थी। सुबह 9 बजे के करीब मासूम को खिलाते समय डोली ने उसे एक टॉफी खिला दी। यह टॉफी मासूम के गले में जाकर अटक गई। सांस लेने में बच्चों को बेचैनी हुई तो परिवार के लोग उसे लेकर बेवर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मासूम की मौत की खबर मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मृतक का पिता लोकेश दिल्ली स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन के रूप में काम करता है। घटना से गांव के लोग भी शोक में डूब गए हैं, कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।
परिजनों की लापरवाही से पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
लापरवाही से बच्ची की मौत का मामला पहली घटना नहीं है। जनपद में इससे पहले भी लापरवाही के चलते कई बच्चों की जान जा चुकी है। पिछले दिनों कुरावली क्षेत्र में लापरवाही से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। कुर्रा थाना क्षेत्र में एक किशोर की गर्म दूध के ऊपर गिरने से मौत हो गई थी। मैनपुरी के रठेरा गांव में सब्जी के भगोने में गिरकर एक बच्ची की मौत हो चुकी है। कोसमा गांव में शौचालय के पानी के टैंक में गिरकर भी एक मासूम की जान चली गई थी।