Wife gave poisonous coffee to husband in protest of him chatting with his lover बॉयफ्रेंड से चैटिंग के विरोध में पिलाई थी जहरीली कॉफी, पीड़ित पति ने सुनाई बीवी की करतूत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife gave poisonous coffee to husband in protest of him chatting with his lover

बॉयफ्रेंड से चैटिंग के विरोध में पिलाई थी जहरीली कॉफी, पीड़ित पति ने सुनाई बीवी की करतूत

मुजफ्फरनगर में पति को पत्नी द्वारा जहरीली कॉफी पिलाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित पति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने प्रेमी से चैटिंग करने के विरोध पर पत्नी द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने की जानकारी दी है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, मुजफ्फरनगरSat, 29 March 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
बॉयफ्रेंड से चैटिंग के विरोध में पिलाई थी जहरीली कॉफी, पीड़ित पति ने सुनाई बीवी की करतूत

मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली क्षेत्र के भंगेला मे पति को पत्नी द्वारा जहरीली कॉफी पिलाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। शनिवार को अस्पताल में उपचार करा रहे पीड़ित पति का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने प्रेमी से चैटिंग करने के विरोध पर पत्नी द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने की जानकारी दी है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भंगेला के रहने वाले अनुज शर्मा ने बताया कि उसकी शादी दो साल पूर्व फारुख नगर निवासी पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी रात को मोबाइल से चैटिंग कर रही थी तभी उसको समझाया था। पत्नी के परिजनों को भी पत्नी की हरकतों के बारे में जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। करीब 9 महीने पहले पत्नी का मोबाइल देखा तो उसमें उसकी अपने प्रेमी से चैटिंग के साथ-साथ वीडियो कॉल और फोटो भी नजर आए। मोबाइल देखकर पत्नी से विवाद हुआ। विवाद के चलते पत्नी करीब आठ महीने से अपने मायके में रह रही थी।

ये भी पढ़ें:सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी
ये भी पढ़ें:सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें:विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे ATS, पुलिसर्मियों की भी लगी ड्यूटी

कुछ दिन पूर्व परिजन उसको घर छोड़कर गए। घर आने के बाद पत्नी ने फिर से वही शुरू कर दिया और तीन दिन पूर्व कॉफी में मच्छर मारने का लिक्विड पिलाकर जान लेने का भी प्रयास किया गया। बताया कि प्रेमी से चैटिंग को लेकर पत्नी से कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन मामला बढ़ता चला गया। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है।

बहन की तहरीर पर केस दर्ज

इसस मामले में खतौली के क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि आरोपी पिंकी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं। बहन मीनाक्षी की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, 25 मार्च रात को अनुज कुमार को उसकी पत्नी ने कॉफी दी जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जहर देना बताया था।