scooter overturned after getting stuck in a road pothole woman died on the spot सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी, मौके पर दम तोड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़scooter overturned after getting stuck in a road pothole woman died on the spot

सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी, मौके पर दम तोड़ा

सीतापुर जिले में खराब सड़क ने एक महिला की जान ले ली। दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सर्विस रोड पर गड्ढे के कारण एक महिला की स्कूटर में फंसकर पलट गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, स्थानीय निवासियों ने भी नाराजगी जताते हुए पीलब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Pawan Kumar Sharma भाषा, सीतापुरSat, 29 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी, मौके पर दम तोड़ा

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खराब सड़क ने एक महिला की जान ले ली। दरअसल लहरपुर कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सर्विस रोड पर गड्ढे के कारण एक महिला की स्कूटर में फंसकर पलट गई। इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, स्थानीय निवासियों ने भी नाराजगी जताते हुए पीलब्ल्यूडी पर भड़ास निकाली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।

ये घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र का है। 50 साल की रानी रस्तोगी अपने बेटे मनीष के साथ स्कूटर से सीतापुर में नेत्र चिकित्सालय जा रही थीं। स्कूटर का अगला टायर सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया। जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और रानी रस्तोगी स्कूटर से गिर गईं। उनके सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रानी के बेटे मनीष रस्तोगी ने बताया कि उनकी मां की मौत का कारण सड़क पर बना बड़ा गड्ढा है। उन्होंने बताया, "सड़क पर बने बड़े गड्ढे के कारण मां स्कूटर से गिर गयी और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गयी।" वहीं, स्थानीय निवासियों ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने और सड़कों की मरम्मत में विफल रहने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें:विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे ATS, पुलिसर्मियों की भी लगी ड्यूटी

संतकबीरनगर में सड़क दुर्घटना में दो मित्रों की मौत

उधर, संतकबीरनगर जिले के थाना कोतवाली खलीलाबाद के चकदही गांव के पास शुक्रवार तड़के एक मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।