17 years ago during a cesarean doctors left scissors in woman stomach सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही डॉक्टरों ने छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़17 years ago during a cesarean doctors left scissors in woman stomach

सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही डॉक्टरों ने छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा

लखनऊ कोऑपरेटिव सोसाइटी पंचायत लेखा परीक्षा उपनिदेशक ने 17 साल पहले पत्नी का सीजेरियन कराया तो डॉक्टर ने उनके पेट में कैंची ही छोड़ दी। ऑपरेशन के बाद महिला को अक्सर दर्द रहने लगा। कुछ समय पहले जब एक्सरे कराने पर पेट में कैंची होने का पता चला।

Pawan Kumar Sharma लखनऊSat, 29 March 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही डॉक्टरों ने छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा

यूपी के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोऑपरेटिव सोसाइटी पंचायत लेखा परीक्षा उपनिदेशक ने 17 साल पहले पत्नी का सीजेरियन कराया लेकिन डॉक्टरों ने भूल से उसके पेट में ही कैंची छोड़ दी थी। ऑपरेशन के बाद से महिला को अक्सर दर्द रहने लगा। काफी इलाज कराने के बाद भी आराम नहीं मिल रहा था। हालांकि कुछ समय पहले उपनिदेशक ने पत्नी का एक्सरे कराया तो पेट में कैंची होने का पता चला। अब उपनिदेशक ने गाजीपुर पुलिस को तहरीर दी है।

इन्दिरानगर के रहने वाले उपनिदेशक अरविंद कुमार पांडेय के मुताबिक 26 फरवरी साल 2008 में पत्नी को लेबर पेन होने पर नर्सिंग होम ले जाया गया था। ऑपेशन से बच्चे का जन्म हुआ। इसके बाद से ही पत्नी की तबीयत अक्सर खराब रहने लगी। पेट में दर्द रहता था। कई डॉक्टरों को दिखाने पर भी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। 17 साल से परेशान अरविंद कुमार ने कुछ समय पहले पत्नी का एक्सरे कराया। जिसकी रिपोर्ट आने पर पेट में कैंची होने का पता चला।

ये भी पढ़ें:विंध्याचल धाम की सुरक्षा में तैनात होंगे ATS, पुलिसर्मियों की भी लगी ड्यूटी
ये भी पढ़ें:गाजीपुर के दरोगा पर गिरी गाज, विभाग की सूचनाएं लीक करने पर एसपी ने किया सस्पेंड

डॉक्टर की इस हरकत के बारे में पता लगने पर परिवार डर गया। आनन-फानन में उपनिदेशक ने पत्नी को केजीएमयू में भर्ती कराया। जहां 26 मार्च को केजीएमयू में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से कैंची निकाली। उधर, गुरुवार को अरविंद पांडेय ने गाजीपुर कोतवाली में नर्सिंग होम की डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, इंस्पेक्टर विकास राय के मुताबिक तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है।

प्रयागराज में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

उधर, प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:ठंडी चाय मिलने पर भड़का युवक, कैफे संचालकर को मार दी गोली
ये भी पढ़ें:जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना पड़ा महंगा, हाईकोर्ट ने ठोका 2 हजार का जुर्माना

घटनास्थल पर एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है। एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है।