young man shot the cafe owner after getting cold tea यूपी में ठंडी चाय मिलने पर भड़का युवक, गाली-गलौज के बाद कैफे संचालकर को मार दी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़young man shot the cafe owner after getting cold tea

यूपी में ठंडी चाय मिलने पर भड़का युवक, गाली-गलौज के बाद कैफे संचालकर को मार दी गोली

एटा में चाय ठंडी देने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए कैफे संचालक को गोली मार दी। गोली लगने पर कैफे संचालक घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। पेट में गोली लगने पर हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।

Pawan Kumar Sharma एटाTue, 25 March 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में ठंडी चाय मिलने पर भड़का युवक, गाली-गलौज के बाद कैफे संचालकर को मार दी गोली

यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सोमवार रात को चाय ठंडी देने पर युवक ने गाली-गलौज करते हुए कैफे संचालक को गोली मार दी। गोली लगते ही कैफे संचालक जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पेट में गोली लगने पर हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। मामले में पिता ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी पर सीओ सिटी भी पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है।

सिंधी कालोनी निवासी सुनील कुमार आगरा रोड पर एक होटल के बराबर में चाय कैफे चलाते हैं। सोमवार रात को गंगानगर निवासी रवि अपने साथी के साथ बाइक से आया। चाय कैफे पर रुककर चाय पी। आरोप है कि बिना रुपये दिए ही जाने लगा। जब पीडित ने रुपये मांगे तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि चाय ठंडी दे दी और ऊपर से रुपये भी मांग रहा है। इतना कहते ही साथी के साथ मिलकर आरोपी ने कैफे संचालक सुनील कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। पेट में गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया। घटना के बाद युवक मौके से भाग गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में उत्तराखंड रोडवेज का कहर, दो बाइक सवारों को रौंदा, दंपति समेत चार की मौत
ये भी पढ़ें:वार्ड ब्वॉय ने दाई के साथ मिलकर कर दिया ऑपरेशन, अस्पताल पर लगे गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें:पहली बार 60 हजार पुलिसकर्मियों की एक साथ होगी ट्रेनिंग, 10 गुना बढ़ी क्षमता

मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर क्राइम अब्दुल कादिर फोर्स के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। दूसरी तरफ सीओ सिटी अमित कुमार राय भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली है। मामले में दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर क्राइम नगर ने बताया कि घायल के पिता पुरूषोत्तम ने आरोपी रवि निवासी गंगानगर कोतवाली नगर, एक अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी की तलाश में दविश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:संतान न होने पर साली से शादी की चाहत, कार से कुचलवा कर कराई बीवी की हत्या
ये भी पढ़ें:BJP MLA और पूर्व मंत्री के बीच हाथापाई, शवयात्रा के दौरान ही भिड़ गए दोनों

कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एटा में चाय के पैसे मांगना दुकानदार को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने उसे गोली मार दी। प्रदेश के छोटे दुकानदार रोज तमाम समस्याओं का सामना करते हैं लेकिन इन्हें इनसे निजात दिलाने के लिए सरकार कोई पहल नहीं करती क्योंकि भाजपा को अपने अपने अमीर साथियों के अलावा और कोई नज़र ही नहीं आता।"